Jio 3GB daily data prepaid plans: Jio के प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के पास रिचार्ज पैक के ढेरों ऑप्शन हैं। इनमें भी अनलिमिटेड प्लान्स सबसे ज्यादा पॉप्युलर हैं। जियो अलग-अलग रेंज में कई अनलिमिटेड प्लान ऑफर करता है, जो वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं। अगर आप जियो यूजर हैं और रोज 3 जीबी डेटा खत्म कर देते हैं, तो यहां दी गई डीटेल देखें। यहां हम आपको Jio के रोज 3 जीबी डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं (jio prepaid plans 3gb per day)। Also Read - Jio फ्री में दे रहा है Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar VIP, ऐसे करें अप्लाई
जियो के पास 3 जीबी डेटा वाले तीन प्रीपेड प्लान हैं। ये 349 रुपये, 401 रुपये और 999 रुपये में आते हैं। इन तीनों रिचार्ज प्लान में अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं। आइए इनके बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया JioMeet वीडियो कॉलिंग ऐप
349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Jio 349 rupee prepid plan)
जियो के 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा। साथ में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट्स और रोज 100 एसएमएस के फायदे मिलेंगे। इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ मिलेगा। Also Read - Jio ने 11 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किया रिवाइज, अब मिलेगा दोगुना से भी ज्यादा डेटा
401 रुपये वाला प्लान (Jio 401 ruppe prepaid plan)
जियो के 401 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है। इसमें 349 रुपये वाले प्लान के सभी फायदे मिलते हैं। इसका मतलब 401 रुपये वाले प्लान में भी रोज 3 जीबी डेटा, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट्स और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान के साथ कंपनी एक साल के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
999 रुपये वाला प्लान (Jio 999 rupee prepaid plan)
जियो के 999 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इसमें रोज 3 जीबी डेटा के साथ जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 3000 मिनट्स और रोज 100 एसएमएस के फायदे मिलेंगे। साथ में कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है।