Jio, Airtel और Vi (Vodafone–Idea) में प्रीपेड प्लान्स को लेकर तगड़ी टक्कर रहती है। इन कंपनियों के पास ढेरों प्रीपेड प्लान्स हैं, जो एक प्राइस रेंज में लगभग एक जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं। जियो ने हाल में 444 रुपये का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान डेटा और कॉलिंग समेत कई और बेनिफिट्स के साथ आता है। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के पास ऐसे प्लान पहले से मौजूद थे। आइए आपको बताते हैं Jio, Airtel और Vi में किसका 56 दिन और रोज 2 जीबी डेटा वाला प्रीपेड प्लान बेस्ट है। Also Read - Vi Double Data Offer : Vodafone Idea के सबसे जबरदस्त Prepaid Recharge Plan, मिलता है दोगुना Data और Unlimited Call
जियो का 444 रुपये वाला प्लान
जियो के 444 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इसमें रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ में कंपनी जियो ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ दे रही है। Also Read - Jio Phone यूजर्स को बड़ा गिफ्ट, अब दो साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज
एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इसमें भी आपको रोज 2 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे। साथ में कंपनी 30 दिन के लिए प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल दे रही है। इनके अलावा एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में आपको Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes और Wynk Music के फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे भी मिलेंगे। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
वोडाफोन-आइडिया का 449 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया के 449 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी भी 56 दिन है। इन दिनों इस प्लान पर कंपनी डबल डेटा ऑफर कर रही है, जिसके चलते इसमें रोज 2 जीबी की बजाय रोज 4 जीबी डेटा मिल रहा है। साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा अतिरिक्त बेनिफिट्स के रूप में कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies और TV का फ्री एक्सेस भी दे रही है।
किसके प्लान में सबसे ज्यादा फायदा?
तीनों कंपनियों के प्लान की कीमत लगभग एक बराबर है। वैलिडिटी, कॉलिंग और एसएमएस जैसे फायदे तीनों कंपनियों के प्लान में एक जैसे हैं। डेटा के मामले में वोडाफोन-आइडिया का प्लान एयरटेल और जियो के प्लान पर भारी है। डबल डेटा ऑफर की वजह से वोडा-आइडिया के प्लान में रोज 4 जीबी, जबकि अन्य दोनों कंपनियों के प्लान में रोज 2 जीबी डेटा मिलता है।