Jio, Airtel और Vodafone idea ने हर रेंज के प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इन सभी रिचार्ज प्लान्स में उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रीमियम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। यही कारण है कि अब अपने लिए अच्छे डेटा प्लान का चुनाव करना मुश्किल हो गया है। अगर आप भी अपने लिए एक महीने की वैधता वाला प्लान खोज रहे हैं, तो हम आपको इस खबर के जरिए तीनों टेलीकॉम कंपनियों के कुछ चुनिंदा प्लान के बारे में बताएंगे। Also Read - Airtel Vs Jio Vs Vi: 100 रुपये से कम वाले Data Plan, मिलता है 12GB तक डेटा
Jio Recharge Plans
जियो का 259 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: कंपनी अपने इस रिचार्ज प्लान में 100SMS के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर करती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है। इसके अलावा यूजर्स को प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का एक्सेस मिलता है। इस डेटा प्लान की समय सीमा एक महीने की है। Also Read - Airtel यूजर्स की बढ़ेगी टेंशन, जल्द महंगे हो सकते हैं कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Airtel Prepaid Plans
एयरटेल का 111 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: यह प्रीपेड पैक एक महीने की वैधता ऑफर करता है। इसमें 99 रुपये के टॉकटाइम के साथ 200MB इंटरनेट डेटा मिलता है। साथ ही, इसमें पेड SMS की सुविधा भी दी जाती है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास है, जो एयरेटल की सिम सिर्फ नंबर एक्टिव रखने के लिए रखते हैं। Also Read - डेली 4GB डेटा के साथ आता है Vodafone Idea का यह प्लान, जानें कीमत और बेनेफिट्स
एयरटेल का 319 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: कंपनी इस रिचार्ज प्लान में रोज 2GB डेटा और 100SMS देता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अतिरिक्त डेटा प्लान के साथ विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ ही, फास्टैग रिचार्ज करने पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है। वहीं, इस पैक की वैलिडिटी एक महीने की है।
Vodafone idea Plans
वीआई का 319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: वोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज प्लान में एक महीने की वैधता मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है। इसमें 100SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ वीआई मूवी, लाइव टीवी, वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio, Airtel और Vodafone idea पहले 28 दिन की वैधता वाले ही प्रीपेड प्लान पेश करते थे। इसके चलते यूजर्स को काफी परेशानी हुई और उन्होंने कंपनियों की शिकायत टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) से की।
इसके बाद ही ट्राई ने सख्त कदम उठाते हुए कंपनियों को कम-से-कम एक महीने की वैधता वाले एक प्लान को पेश करने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद ही तीनों कंपनियों कई रिचार्ज प्लान पेश किए।