Jio अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक से एक अच्छे प्रीपेड ऑफर लेकर आता है। इसमें लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अधिक डेटा वाले पैक शामिल हैं। यूजर्स अपनी जरूरत के आधार पर कई प्लान्स में से एक सिलेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि जियो एक साल यानी 365 दिन के लिए भी एक प्लान ऑफर करता है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। Also Read - Jio लाया 3 नए ऑफर्स, 90 दिन के लिए 2GB डेली डेटा समेत मिल रहा बहुत कुछ
हालांकि, अगर आप कम दाम वाले अच्छे पैक की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम Jio के 500 रुपये से कम वाले कुछ बेस्ट प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेटा भी मिलता है। आइये, ऐसे ही कुछ शानदार पैक के बारे में जानते हैं। Also Read - Jio लाया धमाल ऑफर, 2999 रुपये वाले प्लान के साथ दे रहा 3000 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
Jio Prepaid Plan
500 रुपये से कम में कंपनी एक नहीं बल्कि कई प्लान्स ऑफर करती है। हालांकि, सभी प्लान्स में अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं। कुछ प्लान अधिक वैलिडिटी के साथ तो कुछ ज्यादा डेली डेटा के साथ आते हैं। 500 रुपये से कम वाले अच्छे प्लान्स की लिस्ट नीचे दी गई है। Also Read - Airtel, BSNL, Jio और Vi के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, फास्ट Internet के साथ मिलेगा ज्यादा डेटा
499 रुपये के प्लान में मिलता है OTT का सब्सक्रिप्शन
Jio के इस Prepaid Plan को 500 रुपये से कम में आने वाला बेस्ट प्लान कह सकते हैं। इसमें यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS मिल रहे हैं। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को jio ऐप के साथ-साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
479 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं ये बेनिफिट
इस प्लान के साथ यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इसकी वैलिडिटी पूरे 56 दिन है। हालांकि, इसमें किसी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
333 रुपये का प्लान भी है मजेदार
इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें भी 499 रुपये वाले प्लान की तरह Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन है।
299 रुपये का प्लान भी है अच्छा
इसमें 28 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा जियो ऐप का फ्री एक्सेस पा सकते हैं।
259 रुपये का पैक में मिलती हैं ये सुविधाएं
जियो के इस प्लान में पूरे एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 100 फ्री SMS और 1.5GB डेली डेटा मिलता है। साथ ही जियो ऐप का फ्री एक्सेस भी पा सकते हैं। अब यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, इनमें से कोई भी प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं।