IPL 2020 के नजदीक आते ही Jio ने अपने नए रिचार्ज प्लान जारी कर दिए हैं। आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है और इसके साथ ही क्रिकेट का खुमार देश के सिर चढ़ने लगा है। कोरोना काल में लोग IPL का आनंद स्टेडियम से नहीं उठा सकते हैं। ऐसे में घर बैठे आईपीएल देखने का मजा लेने के लिए यूजर्स को इंटरनेट की जरूरत होगी। जिसके लिए जियो ने आईपीएल के लिए कई नए टैरिफ प्लान्स (Jio Cricket Plans) की घोषणा की है। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 450 रुपये से कम में डेटा और फ्री कॉलिंग, जानें किसका प्लान सबसे बेस्ट
Jio Cricket Plans में क्या क्या मिलेगा
जियो क्रिकेट प्लान्स (Jio Cricket Plans) के तहत लॉन्च किए गए, इन प्लान्स में डेटा और वॉयस कॉलिंग के साथ 1 साल के डिज्नी + हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत ही 399 रुपये है। जियो किक्रेट प्लान्स (Jio Cricket Plans) में क्रिकेट प्रेमी डिज्नी + हॉटस्टार एप के माध्यम से फ्री लाइव ड्रीम 11 आईपीएल मैच देख सकते हैं। Also Read - BSNL के नए 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में करें साल भर अनलिमिटेड बातें
यह प्लान्स 1 महीने से लेकर 1 साल तक की वैधता वाले प्रीपेड प्लान्स हैं। प्लान्स की वैधता चाहे कितनी भी हो पर डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पूरे साल भर के लिए मिलेगा। जियो क्रेकट प्लान में 401 रुपये से शुरू होता है और सबसे बड़ा प्लान 2599 रुपये का है। 28 दिन की वैधता वाले 401 रुपये के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलेगा। Also Read - Reliance Jio Rs 444 plan : जियो का नया प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग
वहीं 598 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा पर उसकी वैधता 56 दिनों की होगी। जबकि 84 दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत 777 रुपये रखी गई है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन खर्च किया जा सकेगा। इसके अलावा एक वार्षिक प्लान भी है जिसकी कीमत 2599 रुपये है इस प्लान में ग्राहक को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा।
बॉल दर बॉल पूरे मैच को कई बार देखने के शौकीनो के लिए जियो क्रिकेट प्लान्स में डेटा एड-ऑन की सुविधा भी उपलब्ध है। 499 रुपये में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन का टॉप-अप मिल जाएगा। जिसकी वैधता 56 दिनों की रहेगी। एड-ऑन प्लान मौजूदा प्लान्स के साथ भी लिया जा सकता है। इसमें डेटा के साथ 1 साल तक के लिए डिज्नी + हॉटस्टार एप का सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेगा।