Jio Fiber ने अपने एग्जीस्टिंग यूजर्स के लिए नया अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने यूजर्स को इसके बारे में जानकारी दे रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने नए अफोर्डेबल ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए हैं। Jio Fiber यूजर्स को 5 सितंबर से अपग्रेडेड डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड मिलने वाली है। कंपनी अपने पुराने (Existing) यूजर्स को डायरेक्टवी नए प्लान में मूव नहीं कर रही है, बल्कि यूजर्स को इसके लिए फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है। यह ट्रायल ऑफर 5 सितंबर से शुरू किया जाएगा। Also Read - BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रिवाइज, मिलेगी दोगुनी स्पीड और ज्यादा डाटा का लाभ
JioFiber announces 30-day free trial, with truly unlimited plans.#JioFiber #JioPlatforms #DigitalIndia #WithLoveFromJio pic.twitter.com/LTEi6wncXN Also Read - Excell Broadband ने अपने प्लान्स किए रिवाइज, अब पहले के मुकाबले मिलेगी ज्यादा स्पीड और डाटा
— Reliance Jio (@reliancejio) August 31, 2020 Also Read - Jio Fiber यूजर्स को झटका, अनलिमिटेड प्लान में मिलेगी 1Mbps की स्पीड: रिपोर्ट
यूजर्स ने किए ट्वीट
Jio Fiber अपने यूजर्स को इस अपग्रेड के लिए SMS भेज रहा है और इस ऑफर के बारे में बता रहा है। कंपनी के नए अपग्रेडेड प्लान में यूजर्स को एक जैसी अपलोडिंग और डाउनलोडिंग इंटरनेट स्पीड ऑफर की जाएगी। इस बात की जानकारी कई Jio Fiber यूजर्स ने ट्वीट करके दी है। उनके पास Jio Fiber की तरफ से जो SMS मिला है उसे उन्होंने ट्वीट किया है।
@JioCare what does it means??
Congratulations! We are upgrading your current JioFiber plan with UNLIMITED INTERNET @ 150 Mbps (download speed = upload speed) on 5th Sep.
Also enjoy 10 OTT apps with this upgrade.
Team Jio— Rahul Khandelwal (@rahulrawat2707) September 1, 2020
कंपनी ने अपने SMS में यूजर्स को ट्रायल बेसिस पर ऑटो अपग्रेड फैसिलिटी ऑफर की है। Jio Fiber यूजर्स को अगले बिलिंग साइकिल में यह चुनने का विकल्प होगा कि वो अपने पहले से चले आ रहे प्लान के साथ जाना चाहेंगे या फिर वो नए प्लान को चुनना पसंद करेंगे। मान लीजिए कोई यूजर कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Silver Plan (849 रुपये प्रति महीने) के साथ 150Mbps की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा ले रहा है तो वो नए बिलिंग साइकिल से नए गोल्ड प्लान (999 रुपये प्रति महीने) में मूव कर सकते हैं। अपग्रेड करने पर यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर किया जाएगा।
पुराने प्लान में नहीं जा सकेंगे वापस
Jio Fiber अपने यूजर्स को दोबारा से पुराने प्लान में जाने का विकल्प नहीं दे रहा है। अगर, यूजर्स ने प्लान अपग्रेड करने का विकल्प चुन लिया तो वो पुराने प्लान में वापस नहीं आ सकेंगे। उनके पास केवल नए प्लान में स्वीच करने का ही विकल्प होगा। ट्रायल के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर किया जाएगा।
कंपनी ने हाल ही में अपने 399 रुपये वाले नए ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की है। इस नए ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, यूजर्स को एक जैसी डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड मिलती है। कंपनी अपने यूजर्स को पहले से चल रहे प्लान के आस-पास के प्लान में अपग्रेड करने के लिए यह ऑफर लेकर आई है।