पिछले दिनों ही Reliance ने Jio Fiber यूजर्स के लिए 399 रुपये वाला अनलिमिटेड डाटा प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और 10 पेड OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस देने का वादा किया गया था। इस प्लान में कंपनी ने कुछ रिवीजन किया है। प्लान लेने वाले यूजर्स को अब अनलिमिटेड इंटरनेट की जगह एक कैपिंग की गई है। Also Read - BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रिवाइज, मिलेगी दोगुनी स्पीड और ज्यादा डाटा का लाभ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio Fiber यूजर्स को अब लिमिट क्रॉस करने के बाद 1Mbps की स्पीड से ही डाटा मिलेगी। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स द्वारा 3.3TB (3,300 GB) डाटा के इस्तेमाल करने के बाद यह स्पीड मिल रही है। Jio Fiber यूजर्स को कमर्शियल फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत ये 3.3TB डाटा हाई स्पीड से ऑफर की जा रही है। अगर, कोई यूजर इतने डाटा का इस्तेमाल कर लेता है तो उसके बाद उसे 1Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। Also Read - Excitel ब्रॉडबैंड ने पेश किया नया ऑफर, 499 रुपये प्रति महीने में मिलेगी 300Mbps की स्पीड
कंपनी ने प्लान की घोषणा करने के महज एक सप्ताह बाद ही इस प्लान के टर्म एंड कंडीशन को रिवाइज किया है। नए टर्म एंड कंडीशन के मुताबिक, यूजर्स अगर 3.3TB हाई स्पीड डाटा का इस्तेमाल कर लेते हैं तो उन्हें 1Mbps की स्पीड से बांकी का डाटा ऑफर किया जाएगा। हालांकि, अन्य प्रतद्वंदी सर्विस प्रोवाइडर्स Tata Sky Broadband और Airtel Xstream भी यूजर्स को FUP लिमिट्स के साथ डाटा ऑफर कर रहे हैं। Also Read - Excell Broadband ने अपने प्लान्स किए रिवाइज, अब पहले के मुकाबले मिलेगी ज्यादा स्पीड और डाटा
अन्य कंपनियों ने भी रिवाइज किए प्लान्स
पिछले दिनों Tata Sky और Airtel ने भी अपने यूजर्स के लिए ब्रॉडबैंड प्लान्स को रिवाइज किया है। Tata Sky Broadband यूजर्स अगर FUP लिमिट क्रॉस कर लेते हैं तो उन्हें 3Mbps की स्पीड से बांकी का डाटा मिलेगा। इसके अलावा Jio Fiber के हाई रेंज कस्टमर प्रीमाइस इक्वीपमेंट भी उन यूजर्स को मिलता है जो 3,500 रुपये की सिक्युरिटी डिपॉजिट करते हैं। नॉर्मल यूजर्स जो 1,500 रुपये की सिक्युरिटी डिपॉजिट करते हैं उन्हें मिड रेंज की कस्टमर प्रीमाइस इक्वीपमेंट (CPE) ऑफर की जाती है।
Jio यूजर्स को अब केवल 30 दिनों का ग्रेस पीरियमड मिलेगा। जो यूजर्स 90 दिनों के अंदर अपने नंबर को रिचार्ज नहीं कराते हैं उनकी सर्विस को डिसकनेक्ट कर दिया जाएगा। Jio Fiber का ये 30 दिनों की फ्री सर्विस वाला ऑफर उन यूजर्स को दिया जा रहा है जिन्होंने इसके लिए 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त के बीच रजिस्ट्रेशन करवाया है।