Jio प्राइवेट टेलीकॉम इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में से एक है। अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले जियो खूब सारे बेनेफिट्स से लैस रिचार्ज प्लान किफायती दाम में लेकर आती है। अगर आपको भी वर्क फ्रॉम होम या फिर स्टडी फ्रॉम की जरूरत को पूरा करने के लिए खूब सारे डेटा वाले प्लान की जरूरत है, तो आप एक बार जियो के इस प्लान पर नज़र डाल सकते हैं। इस पैक में लंबी वैलिडिटी के साथ कई शानदार बेनेफिट्स एक ही पैक में आपको मिलेंगे। Also Read - TRAI करेगा स्पेशल ऑडिट, मोबाइल नंबर पोर्टिंग में 'खेल' करने वाली कंपनियों पर गिरेगी गाज
जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1,066 रुपये है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि इस पैक में मिलने वाले सारे बेनेफिट्स आपको पूरे 84 दिन तक की वैधता के साथ इस्तेमाल करने के लिए मिलेंगे। अब नज़र डाल लेते है इस प्लान में मिलेने वाले बेनेफिट्स की तरफ- Also Read - JioFi ने लॉन्च किए 3 नए पोस्टपेड रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा JioFi 4G पोर्टेबल हॉटस्पॉट
Jio Rs 1,066 Recharge plan
जियो का 1,066 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट से लैस है। इसमें आप किसी भी नेटवर्क पर 84 दिनों तक अनलिमिटिड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इंटरनेट एक्सेस के लिए जियो का यह प्लान आपको डेली 2GB डेटा की सुविधा देता है। 84 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से आपको कुल मिलाकर 168GB डेटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। Also Read - BSNL के इस सस्ते पैक में डेली 2GB डेटा के साथ मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन, कीमत 100 से कम
डेटा बेनेफिट केवल यहीं तक लिमिटिड नहीं है बल्कि जियो इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को एक्स्ट्रा 5GB डेटा देता है। एक्स्ट्रा डेटा के साथ इस प्लान में मिलने वाला कुल डेटा बढ़कर 173GB हो जाता है।
इसके अलावा, यह प्लान अन्य प्लान्स की तरह आपको डेली 100 एसएमएस की फ्री भेजने देता है। यह तो सही समान्य टेलीकॉम बेनेफिट्स की बात। इन दिनों यूजर्स के बीच OTT प्लेटफॉर्म का क्रेज काफी ज्यादा है। ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने कई प्लान्स में इसका एक्सेस फ्री देती है। जियो के इस प्लान में भी आपको 1 साल तक का Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ओटीटी कॉन्टेंट लवर्स के लिए एक बेहद ही काम का फीचर साबित हो सकता है।