रिलायंस जियो (Jio) ने अपने Rs 222 Disney+ Hotstar VIP पैक की कीमत बढ़ा दी है। जियो ने जून महीने में Disney+ Hotstar पैक की एक सीरीज जारी की थी, जिसकी शुरुआत 222 रुपये से थी। हालांकि जियो ने अपने अपने इस पैक की कीमत बढ़ा दी है। Disney+ Hotstar VIP का जियो प्लान अब 222 रुपये के बजाय 255 रुपये में आएगा। यानी इसकी कीमत में कंपनी ने 33 रुपये की बढ़ोतरी की है। माय जियो (Jio) एप पर इसकी बढ़ी हुई कीमत यूजर्स देख सकते हैं, यह प्लान Exclusive Limited Period Upgrade Offer के तहत उपलब्ध है। यह एक add-on प्लान है, जो बेस वॉइस कॉलिंग प्लान की वैधता के साथ ही आता है। Also Read - JioBook: सस्ते 4G फोन के बाद कम कीमत वाला लैपटॉप, जियो की बड़ी तैयारी
Jio ने बढ़ाई प्लान की कीमत
जियो के 255 रुपये के Disney+ Hotstar VIP प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि इस प्लान में कोई वॉइस कॉलिंग लाभ प्लान मिलता है। चूंकि 255 रुपये का यह प्लान स्टैंडअलोन वैलिडिटी के साथ नहीं आता है, इसलिए इस प्लान की वैधता उतनी ही होती है, जितनी यूजर के बेस प्लान की होगी। यानी इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास एक एक्टिव वॉइस कॉलिंग पैक पहले से होना चाहिए। Also Read - Jio Rechrage plans list: बेस्ट सेलर से सुपर वैल्यू तक, ये हैं जियो के धमाकेदार प्रीपेड प्लान
अन्य लाभ की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 15जीबी का डेटा मिलता है। लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 64 Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त यूजर्स को इस प्लान के साथ एक साल का Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है। कीमत बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कंपनी की ओर से इस प्लान में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। इस अतिरिक्त जियो कुछ अन्य प्लान के साथ भी Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्सन प्रदान करती है। Also Read - Jio Phone Data Plans 2021: जियो ने लॉन्च किए 5 नए प्लान, 22 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
कंपनी 499 रुपये का एक और प्लान प्रदान करती है, जो 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को कोई वॉइस कॉलिंग लाभ नहीं मिलता है। यह एक स्टैंड अलोन प्लान है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो इस प्रकार के चार प्लान प्रदान करती है। कंपनी 401 रुपये, 598 रुपये, 777 रुपये और 2599 रुपये के प्लान के साथ यह लाभ प्रदान करती है।