रिलायंस जियो ने पिछले साल अपना 4,999 रुपये का लॉन्ग टर्म प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Jio Recharge Plan) डिस्कंटीन्यू कर दिया था। कंपनी ने इस प्लान को पिछले साल दिसंबर में टैरिफ प्राइस में हुई बढ़ोतरी के बाद हटाया था। अब जियो इस प्लान को वापस लेकर आई है। अगर आप कंपनी ने पोर्टफोलियो पर नजर डालेंगे तो इसमें तीन प्लान 1299 रुपये, 2121 रुपये और 4,999 रुपये के हैं। इसमें 1299 रुपये और 2121 रुपये के प्रीपेड प्लान में 336 दिनों की वैधता मिलती है, जबकि 4,999 रुपये के प्लान में उपभोक्ताओं को 360 दिनों की वैधता मिलती है। हालांकि इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। Also Read - क्या 1 जीबी डेटा के लिए देने होंगे 20 रुपये? जियो ने ट्राई को दिया सुझाव
Jio Recharge Plan Rs 4999 की खास बातें
जियो के लॉन्ग टर्म प्लान से ग्राहक कभी बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं हुए हैं। 4,999 रुपये के प्लान में भी और जियो से जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मिनट्स मिल रहे हैं। यानी इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिल रही है। हालांकि जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा मिल रही है। इसके अतिरिक्त उपभोक्तआओं को एसएमएस और डेटा सुविधा भी इस प्लान में मिल रही है। जियो के 4,999 रुपये के प्लान की वैधता 360 दिनों की है। Also Read - देशभर में घटी मोबाइल ग्राहकों की संख्या, लेकिन जियो को हुआ फायदा
इस प्लान में उपभोक्ताओं को 12 हजार जियो से नॉन जियो नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग मिनट्स मिल रहे हैं। इसके अतिरिक्त यूजर्स को जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। इस पूरे प्लान में उपभोक्ताओं को 350 जीबी डेटा मिलता है। एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी लिमिट के साथ ये डेटा नहीं मिलता है। यानी 350 जीबी डेटा पूरी अवधि के लिए है। Also Read - रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 49 और 69 रुपये के प्लान किए पेश, डाटा के साथ कॉलिंग का उठाएं फायदा
गौरतलब है कि जियो ने नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट्स का चार्ज लगा दिया है। कंपनी ने Interconnect Usage Charges लगा दिया है। जियो ने ये चार्ज जीरो- आईयूसी चार्ज को ध्यान में रखकर लगाया है। 4,999 रुपये के प्लान के अतिरिक्त कंपनी 2121 रुपये का प्लान भी मुहैया करा रही है, जो 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस, 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ नॉन जियो नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग के लिए 12 हजार मिनट्स मिलते हैं। वहीं 1299 रुपये का प्लान भी 12 हजार नॉन जियो मिनट्स, 24 जीबी डेटा और 3600 एसएमएस के साथ आता है।