Jio ने नए साल पर अपने यूजर्स को बड़ा गिफ्ट दिया है। कंपनी ने 1 जनवरी 2021 से एक बार फिर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा शुरू कर दी है। दरअसल, साल 2019 में जियो ने IUC (इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज) का हवाला देते हुए अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा खत्म कर दी थी। अब कंपनी ने IUC नहीं लेने का फैसला किया है, जिससे जियो यूजर्स अब अन्य नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स के मन में यह सवाल भी होगा कि जिन्होंने 1 जनवरी 2021 से पहले रिचार्ज किया है, उन्हें यह फायदा मिलेगा या नहीं। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
किन Jio यूजर्स को मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा?
जियो ने 1 जनवरी से IUC नहीं लेने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि किसी भी जियो यूजर से IUC नहीं लिया जाएगा, यानी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उन यूजर्स को भी मिलेगी, जिन्होंने 1 जनवरी 2021 के पहले रिचार्ज किया है। इस जानकारी की पुष्टि BGR India Hindi ने की है। Also Read - IPL 2021 live streaming: Jio के खास प्रीपेड प्लान, मोबाइल पर फ्री में लाइव देख सकते हैं आईपीएल मैच
अभी तक मिलते थे नॉन-जियो मिनट्स
दिसंबर 2020 तक जियो यूजर्स को अनिलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कुछ मिनट्स मिलते थे। ये मिनट खत्म होने के बाद जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होता था। जियो ने 31 दिसंबर 2020 को कहा कि 1 जनवरी 2021 से जियो यूजर्स से IUC नहीं लिया जाएगा। कंपनी के इस फैसले का असर कंपनी के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स पर पड़ेगा। Also Read - Jio Cashback Offer: 108MP कैमरा और 8GB RAM वाला सबसे सस्ता 5G फोन Xiaomi Mi 10i, सिर्फ ₹478 की EMI पर बेच रहा Amazon
क्या होता है IUC?
टेलीकॉम कंपनियों को एक-दूसरे को IUC चार्ज का भुगतान करना होता है। यह चार्ज ग्राहकों द्वारा एक-दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर देना पड़ता है। इसको ऐसे समझें कि अगर जियो का कोई ग्राहक एयरटेल के उपभोक्ता को कॉल करता है, तो जियो को एयरटेल को IUC देना होता है। इसकी दर TRAI तय करता है।