वर्क फ्रॉम होम की वजह से मोबाइल डेटा की खपत ज्यादा हो गई है। घर से काम करने वाले काफी लोग मोबाइल डेटा की मदद से काम कर रहे हैं। अगर आप घर से कम कर रहे हैं और रोज 3 जीबी डेटा खत्म कर देते हैं, तो यहां दी गई डीटेल देखें। यहां हम आपको Jio, Airtel और Vi (Vodafone–Idea) के रोज 3 जीबी डेटा वाले सबसे सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Delhi Internet Shutdown: दिल्ली-एनसीआर में बंद की गई इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं
जियो का 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Jio 349 rupee Prepaid Plan)
जियो के 349 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें यूजर्स को रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट्स और रोज 100 एसएमएस की सुविधा इस प्लान में मिलती है। साथ में कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ ऑफर कर रही है। Also Read - Jio फ्री में दे रहा है Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar VIP, ऐसे करें अप्लाई
एयरटेल का 398 रुपये वाला प्लान (Airtel 398 rupee Prepaid Plan)
एयरटेल के 398 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें रोज 3 जीबी डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस के फायदे मिलेंगे। साथ में कंपनी एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे भी दे रही है। Also Read - 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया JioMeet वीडियो कॉलिंग ऐप
Vi (वोडाफोन-आइडिया) का 405 रुपये वाला प्लान (Vi 405 rupee Prepaid plan)
वोडाफोन-आइडिया, यानी Vi यूजर्स के लिए 405 रुपये का रिचार्ज प्लान है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 90 जीबी डेटा मिलता है। इसका मतलब इस प्लान में रोज 3 जीबी डेटा के अलावा 6 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। सभी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इनके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ एक साल के लिए ZEE5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। साथ ही Vi Movies और TV भी एक्सेस मिलेगा।
किसका रिचार्ज प्लान बेस्ट?
जियो का प्लान सबसे सस्ता है। हालांकि, इसमें अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए सीमित मिनट्स मिलते हैं। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया में एयरटेल का प्लान सस्ता है। वोडाफोन-आइडिया का प्लान सबसे ज्यादा कीमत का है, लेकिन इसमें जियो और एयरटेल के मुकाबले 6 जीबी अतिरिक्त डेटा और ZEE5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।