Jio vs Airtel vs Vi best plans to watch IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 की धमाकेदार शुरुआत पिछले शनिवार से हो चुकी है। यह सीजन मई तक जारी रहने वाला है। ऐसे में अगर आप आईपीएल मैचों को अपने मोबाइल फोन पर देखना पसंद करते हैं, तो आपको यकिनन रोजाना खूब सारे डेटा की जरूरत पड़ती होगी। आज हम अपने रीडर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के डेली 3GB डेटा रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। Also Read - Vi Data Delight ऑफर के तहत फ्री मिल रहा 2GB डाटा, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
आपके लिए इन प्लान्स को चुनते वक्त हमने लगभग 2 महीने चलने वाले IPL की टाइमलाइन को भी ध्यान में रखा है। ऐसे में इस लिस्ट में केवल उन्हीं प्लान्स को शामिल किया गया है, जो आपको डेली 3GB डेटा पूरे 56 दिन तक की वैलिडिटी के साथ देते हैं। अगर आप जल्द ही नया रिचार्ज प्लान लेने वाले हैं, तो ये प्लान आपके काम आएंगे। Also Read - Vi के 100 रुपये से कम के 5 बेस्ट प्लान, मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ...
Airtel Rs 699 plan
अगर आप Airtel यूजर हैं और जल्द ही नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान एक्टिवेट कराना चाहते हैं, तो IPL सीजन को ध्यान रखकर आप 699 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। यह प्लान पूरे 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा मिलता है। 56 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से इस प्लान में कुल मिलाकर 168GB डेटा एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, इसमें अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भी शामिल हैं। अन्य बेनेफिट्स के रूप में Amazon Prime और Airtel Xstream सब्सक्रिप्शन मिलता है। Also Read - Vodafone Idea (Vi) ने दिखाया 5G का दम! ट्रायल में पाई 5.92 Gbps की डाउनलोड स्पीड
Vodafone Idea Rs 699 plan
Airtel की तरह Vi टेलीकॉम कंपनी भी यूजर्स के लिए 699 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज प्लान ऑप्शन लेकर आती है। कीमत की तरह इस प्लान के बेनेफिट्स भी एयरटेल के समान हैं, डिसमें डेली 3GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 SMS बेनेफिट्स शामिल हैं। हालांकि, अन्य बेनेफिट्स के लिहाज से आपको ये प्लान अनलिमिटिड नाइट डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा देता है। नाइट डेटा बेनेफिट में आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आईपीएल प्रेमी रात के समय रिकॉर्डिंड आईपीएल मैच का आनंद ले सकते हैं। वीकेंड डेटा रोलओवर में सोमवार से शुक्रवार तक बचे डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Jio Rs 601 plan
Airtel और Vi के विपरित Jio कंपनी अपने यूजर्स के लिए 56 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा वाला पैक लेकर नहीं आती। एयरटेल के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में डेली 3GB डेटा वाले प्लान की कीमत 601 रुपये है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। अब आप सोच रहें होंगे कि हमने IPL के लिए 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की बात कही थी, तो यहां 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान का क्या काम…। भले ही जियो डेली 3GB डेटा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी देता हो, लेकिन इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स IPL सीजन में आपके काम आएंगे।
दरअसल, यह प्लान Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। अगर आप IPL प्रेमी हैं, तो आपको पता ही होगा आईपीएल मैचों की ऑनलाइन लाइवस्ट्रीमिंग इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही है। ऐसे में 601 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेने के बाद आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। खास बात यह है कि यह सब्सक्रिप्शन पूरे 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। ऐसे में यह रिचार्ज प्लान इन-डायरेक्टली आपके लिए आईपीएल सीजन 15 के लिए खास साबित होगा।
टेलीकॉम बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में डेली 3GB डेटा के साथ एक्स्ट्रा 6GB डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको पूरे 90GB इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा, कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट वीआई और एयरटेल प्लान के समान हैं।