IPL 2022 का आगाज हो चुका है। आज इस सीजन का तीसरा मैच होने वाला है। ऐसे में यूजर्स Disney+ Hotstar वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान ढूंढने लगे हैं ताकि वो 29 मई तक होने वाला बड़ा आईपीएल सीजन अपने मोबाइल फोन पर देख सके। अगर आप भी ऐसे ही रिचार्ज प्लान की खोज में हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें। Also Read - BSNL के 2,399 रुपये के पैक के सामने Airtel का मंहगा 2,999 रुपये वाला पैक हुआ फेल, ये है अंतर...
हम आपको एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया तीनों के ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें Disney+ Hotstar मोबाइल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल रहा हो और आप आईपीएल 2022 के सारे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएं। Also Read - JioFi ने लॉन्च किए 3 नए पोस्टपेड रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा JioFi 4G पोर्टेबल हॉटस्पॉट
Jio – ₹799 Plan
Jio का 799 रुपये वाला प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 2GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को जियो ऐप्स की मुफ्त सुविधाएं भी मिलती है। Also Read - BSNL के इस सस्ते पैक में डेली 2GB डेटा के साथ मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन, कीमत 100 से कम
Airtel – ₹838 Plan
Airtel का 838 रुपये वाला प्लान Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 2GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। इन सभी के अलावा इस प्लान में Amazon Prime Mobile Edition का फ्री ट्रायल, Apollo 24|7 Circle, Shaw Academy पर फ्री ऑनलाइन कोर्स, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music की सुविधा भी मिलती है।
Vi – ₹901 Plan
Vodafone Idea के इस प्लान में भी यूजर्स को एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान की सुविधा मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 3GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है, इसलिए इसकी कीमत भी बाकी दोनों कंपनियों से थोड़ी ज्यादा है।
इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को Vi movies and TV, वीकेंड डेटा रोलओवर , रात के 12 बजे से सुबह के 6 बजे तक Binge All Night की सुविधा समेत कई खास फायदे मिलते हैं। ऐसे में ये इन तीनों कंपनियों के 3 प्रीपेड रिचार्ज प्लान थे, जिन्हें आप खरीदकर 29 मई तक होने वाले IPL 2022 के सभी मैचों को आसानी से बिना किसी रुकावट के अपने मोबाइल फोन पर देख पाएंगे।