JioFiber के एनुअल और 6 महीने के प्लान पर यूजर्स को अब ज्यादा वैधता मिलेगी। इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट के अतिरिक्त कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है। JioFiber के एनुअल प्लान्स पर 30 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है, जबकि 6 महीने के प्लान्स पर 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है। जियो फाइबर के एनुअल पैकेज की कीमत 4788 रुपये (GST अतिरिक्त) से शुरू है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है और नए ऑफर के तहत जियो फाइबर के इस प्लान में 395 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। Also Read - ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में JioFiber का दबदबा, मोबाइल डेटा स्पीड में Vi ने मारी बाजी
JioFiber के कई प्लान्स पर मिल रहा ऑफर
नया ऑफर सभी एनुअल और 6 महीने के प्लान पर मिल रहा है। टेलीकॉम टॉक ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि जियो (Jio) फाइबर के मंथली प्लान 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये, 3999 रुपये और 8499 रुपये पर यह ऑफर नहीं मिल रहा है।कंपनी सभी लॉन्ग टर्म प्लान्स पर यूजर्स को 30 दिनों तक की अधिक वैधता दे रही है। इसकी तरह से 6 महीने के पैक्स पर 15 दिनों की ज्यादा वैधता मिलती है। यानी यूजर्स को 6 महीने के प्लान में 195 दिनों की वैधता मिलेगी। Also Read - BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रिवाइज, मिलेगी दोगुनी स्पीड और ज्यादा डाटा का लाभ
फिलहाल, कंपनी 3 महीने और मंथली जियो फाइबर प्लान्स पर ऐसा कोई ऑफर नहीं दे रही है। JioFiber ने पिछले साल अगस्त में अपने प्लान्स को रिवैम्प किया था। जियो फाइबर उपभोक्ताओं को 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर इंटरनेट प्लान्स मिल रहे हैं। बेस प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है। Also Read - Jio Fiber यूजर्स को झटका, अनलिमिटेड प्लान में मिलेगी 1Mbps की स्पीड: रिपोर्ट
वहीं इसका प्रीमियम प्लान 8499 रुपये में आता है, जिसमें 1GBps की स्पीड से डेटा मिलता है। साथ ही यूजर्स को Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP, Sony LIV, Zee5, Voot Select आदि के फ्री सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। कंपनी ने इस बात की जनकारी नहीं दी है कि यह ऑफर कब तक रहेगा। उम्मीद है कि यह ऑफर लंबे समय तक उपलब्ध रहे।
जियो के एनुअल प्लान की शुरुआत 4788 रुपये से होती है और 1,01,988 रुपये तक जाती है। वहीं सेमी एनुअल यानी 6 महीने के प्लान की शुरुआत 2,394 रुपये से होती है और 50,994 रुपये तक जाती है।