MTNL ने मुंबई सब्सक्राइबर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का ये नया प्रीपेड प्लान 251 रुपये का है। कंपनी ने अपने इस प्लान को मुंबई सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL के इस नए प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। आपको बता दें कि MTNL सिर्फ दिल्ली और मुंबई में ही अपनी सर्विस को ऑपरेट करती है। बाकी राज्यों में इसकी सहयोगी कंपनी BSNL अपनी सर्विस देती है। Also Read - MTNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 9 सितंबर तक इन सात प्लान में मिलेगा अतिरिक्त डेटा
Also Read - MTNL ने पेश किया खास ऑफर, मिलेगा अब पहले से दोगुना डेटा
MTNL Rs251 prepaid plan details
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटिड (MTNL) के 251 रुपये वाले प्लान में डेली 1GB डाटा मिल रहा है। यह डेली डाटा 28 दिनों तक मिलेगा। डाटा लिमिटड खत्म होने के बाद कंपनी 3 पैसा प्रति 10KB की दर से चार्ज करेगी। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। साथ ही इस प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। कंपनी का यह न्या प्लान MTNL की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
इससे पहले भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) ने केरला सर्किल में न्यू फस्ट रिचार्ज 365 को लॉन्च किया है। कंपनी इस प्लान में अनलिमिटिड कॉल्स के साथ अनलिमिटिड डाटा दे रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। लेकिन इसमें मिलने वाले कॉलिग और डाटा के फायदे केवल 60 दिनों के लिए ही है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में फ्री कॉलर ट्यून की सेवा भी दे रही है।
इसके लिए प्लान के साथ कोई भी एडिशनल कॉस्ट नहीं ली जाएगी। अनलिमिडिट वॉयस कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में डेली कैपिंग लिमिट 250 मिनट प्रति दिन की है। कंपनी का कहना है कि डेली लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से बेस टैरिफ के हिसाब से चार्ज वसूला जाएगा। कंपनी इस प्लान के साथ ही अनलिमिटिड डाटा की सर्विस भी दे रही है।