सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने 399 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह नया प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह कॉम्बो प्लान है जिसमें टॉक टाइम के साथ डाटा बेनिफिट और डेली 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ ही MTNL ने 1,298 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को भी कई सर्कल में लॉन्च किया है। ये दो प्लान को पहले कंपनी परमोशनल के तौर पर लॉन्च कर चुकी थी। अब कंपनी ने एक बार फिर 90 दिनों के लिए इस प्लान को पेश किया गया है। Also Read - BSNL ने 147 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, 247 और 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ी
MTNL Rs 399 Prepaid Plan
MTNL के नए 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 500MB डेली डाटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉल (लोकल और एसटीडी) और फ्री रोमिंग मिलती है। इसके साथ ही MTNL के इस प्लान में डेली 100 SMS भी मिलते हैं। एमटीएनएल के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। गैजेट 360 के मुताबिक MTNL के मुंबई सर्कल में 399 रुपये वाले STV में यूजर्स को डेली 1GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, डेली 100 SMS मिलते हैं। हालांकि जब आप टैरिफ पेज पर इसे देखते हैं तो यहां डेली 500MB डाटा शो करता है। Also Read - MTNL ने 251 रुपये का प्रीपेड प्लान डेली 1GB डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ लॉन्च किया
MTNL STV 1499 and Data STV 1298
इसके साथ ही MTNL ने मुंबई सर्कल में 1,298 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को फिर से इंट्रीड्यूज किया है। MTNL Mumbai की वेबसाइट के मुताबिक दोनों प्लान DATA STV 1298 और STV 1499 को लिमिटेड टाइम के लिए फिर से पेश किया गया है। दोनों ही प्लान परमोशनल है, जिनकी वैलिडिटी 11 नंबर 2020 को एक्सपायर हो रही है। Also Read - MTNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 9 सितंबर तक इन सात प्लान में मिलेगा अतिरिक्त डेटा
MTNL के 1,499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा के साथ फ्री वॉइस कॉलिंग (लोकर और MTNL नेटवर्क) मिलती है। इसके साथ ही MTNL दिल्ली सर्कल में फ्री रोमिंग और दूसरे क्षेत्रों में स्टेंडर्ड चार्ज लगते हैं। इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS मिलते हैं और इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। वहीं MTNL के 1298 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 270 दिनों की है। यह सिर्फ डाटा पैक है।