Airtel अपने अलग-अलग सर्विसेस के लिए एक सिंगल नए बंडल प्लान को लॉन्च करने पर काम कर रहा है। एयरटेल का यह One Airtel plan सब्सक्राइबर्स को एयरटेल इकोसिस्टम से जोड़ने के लिए पेश किया जा सकता है। 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की प्रमुख टेलीकॉम एयरटेल का यह बंडल प्लान – मोबाइल डाटा, डीटीएच सर्विस, स्ट्रीमिंग सर्विस और ब्रॉडबेंड के लिए सिंगल प्लान लाने पर काम कर रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि One Airtel प्लान की कीमत 1000 रुपये से 2000 रुपये तक हो सकती है। Also Read - Vivo V19 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर आई नई जानकारी, 26 मार्च को नहीं होगा लॉन्च
इस रिपोर्ट के मुताबिक 1000 रुपये वाले प्लान में कंपनी 75GB मोबाइल डाटा, DTH और स्ट्रीमिंग सर्विस ऑफर कर सकती है। एयरटेल अपने इस प्लान में ब्रॉडबेंड सर्विस नहीं देगी। वहीं एयरटेल के 1500 रुपये वाले प्लान में कंपनी 125GB मोबाइल डाटा के साथ 500GB ब्रॉडबेंड डाटा, DTH एक्सेस के साथ फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस ऑफर कर सकती है। Also Read - कोरोनावायरस के चलते ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट लड़खड़ाया, 38 प्रतिशत की गिरावट
इसी तरह से एयरटेल अपने सब्सक्राइबर्स को 2000 रुपये वाले में ये सभी सर्विसेस ज्यादा डाटा बेनिफिट के साथ ऑफर कर सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी इस प्लान के लॉन्च के साथ कुछ ऑफर्स और भी ग्राहकों को दे सकती है। Also Read - Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, जानिए खास बातें
रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि कंपनी शुरुआत में यह प्लान कुछ सलेक्टेड सर्कल में लॉन्च कर सकती है। कंपनी One Airtel प्लान को 25 मार्च को लॉन्च कर सकती है। ऐयरटेल का यह प्लान उन यूजर्स के लिए मददगार है जो Airtel का ब्रॉडबेंड सर्विस, मोबाइल कनेक्शन और डीटीएच सर्विस यूज कर रहे हैं।
एयरटेल ने फिलहाल अपने इस प्लान के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन कंपनी रिलायंस जियो के जियो गिगाफाइबर इकोसिस्टम को टक्कर देने के लिए ऐसे प्लान को जल्द से जल्द लॉन्च कर सकती है। फिलहाल एयरटेल यूजर्स कंपनी की ऐप पर अपनी अलग-अलग सर्विस को एक्सेस करते हैं। लेकिन One Airtel प्लान के जरिए यूजर्स आसानी से अपने प्लान की वैलिडिटी और डाटा बैलेंस को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे।