रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय टेलीकॉम स्पेस में काफी कम समय में अच्छा खासा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। कंपनी ने भारतीय लोगों के बीच डाटा कंज्मपशन बढ़ाने में अहम जिम्मेदारी निभाई है। आज देश के ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में ज्यादा डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। फरवरी 2020 का महीना शुरू हो गया है, ऐसे में अगर आप रिलायंस जियो यूजर्स हैं और आप डाटा रिचार्ज करने के लिए बेस्ट प्लान देख रहे हैं तो हम आपको यहां 2जीबी डेली डाटा प्लान की जानकारी दे रहे हैं।
हालांकि यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो सिर्फ 2जीबी डाटा डेली चाहते हैं। रिलायंस जियो यूजर्स को 251 रुपये का प्लान पेश कर रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 51 दिनों की है। इस प्लान में डेली 2जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। जो लोग सिर्फ डाटा चाहते हैं उनके लिए यह एक बेस्ट प्लान साबित हो सकता है। Also Read - Reliance Jio के रिचार्ज पर मिल रहा है 2020 रुपये का डिस्काउंट, जानें ऑफर
Reliance Jio Rs 251 prepaid plan
इस प्लान को ‘Jio Cricket’ पैक भी कहा जा रहा है। यह डाटा ओनली प्रीपेड पैक है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको कोई भी SMS बेनिफिट या कॉलिंग नहीं मिल रही है। यह रिचार्ज पूरी तरह से प्योर डाटा प्लान है। अगर इस प्लान में प्रति 1जीबी डाटा की कीमत लगाई जाए तो यह 2.46 रुपये पड़ती है। इससे पहले Reliance Jio लगातार टेलीकॉम स्पेस में अपना यूजर बेस बढ़ा रहा है। कंपनी ने 2019 में तेजी से अपने यूजर बेस में बढ़ोतरी की है। मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2019 तक 91 लाख कस्टमर्स को जोड़ा है। Also Read - Trending Technology News Today : Reliance Jio के MyJio App पर UPI पेमेंट सर्विस लॉन्च किए जाने समेत आज की टॉप टेक न्यूज
TRAI द्वारा टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डाटा से पता चला है कि रिलायंस जियो वायरलैस ब्रॉडबैंड का मार्केट शेयर अक्टूबर 2019 में 58.3 पर्सेंट रहा। इस दौरान कंपनी ने 91 लाख सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ा। अक्टूबर महीने में ओवरऑल नेट वायरलैस सब्सक्राइबर्स 9,655,337 रहे। इस दौरान Airtel ने 50 लाख सब्सक्राइबर्स और Vodafone Idea ने 36 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े। एयरटेल की हिस्सेदारी जहां इस सेगमेंट में 20.9 पर्सेंट और वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी 18.5 पर्सेंट रही।