Reliance Jio ने साल की शुरुआत में ही यूजर्स के लिए कई तोहफे दिए हैं। कंपनी ने 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री-कॉलिंग का तोहफा दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स पर अब पहले के मुकाबले दोगुना डेटा का लाभ दिया है। हालांंकि कंपनी ने अपने टॉप-अप प्लान्स में मिलने वाले डेटा को खत्म करने झटका भी दिया है। आइए, जानते हैं Jio के प्रीपेड प्लान्स में किए गए बदलाव के बारे में। Also Read - Jio का यह प्रीपेड प्लान है Airtel, Vi पर भारी, कम कीमत में मिलेगी 84 दिनों की वैलिडिटी
दोगुना डेटा का लाभ
जियो के 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर्स पर अब यूजर्स को अब दोगुना डेटा का लाभ दिया जाएगा। हालांकि इन प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को मिलने वाले फ्री कॉलिंग मिनट को खत्म कर दिया गया है। 11 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में पहले यूजर्स को 75 मिनट की फ्री वॉयस कॉलिंग मिलती थी अब इस प्रीपेड प्लान में अब पहले के मुकाबले दोगुना डेटा का लाभ मिलने लगा है। पहले इस प्लान में 400MB 4G डेटा मिलता था। अब यूजर्स को 800MB 4G डेटा मिलेगा। वहीं, 21 रुपये वाले प्लान में अब 1GB की जगह 2GB डेटा मिलेगा। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
51 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अब यूजर्स को 3GB की जगह 6GB डेटा का लाभ मिलेगा। 101 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में पहले यूजर्स को 6GB डेटा के साथ 1,000 मिनट की वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता था। अब यूजर्स को 12GB 4G डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्रीपेड प्लान में अब कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा। Also Read - IPL 2021 live streaming: Jio के खास प्रीपेड प्लान, मोबाइल पर फ्री में लाइव देख सकते हैं आईपीएल मैच
इन प्लान्स में नहीं मिलेगा डेटा का लाभ
Jio (जियो) ने अपने डाटा प्लान्स के अलावा टॉप-अप प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। यूजर्स को पहले 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1,000 रुपये वाले प्लान्स में टॉक-टाइम के साथ-साथ डेटा का भी लाभ मिलता था। नए बदलाव के बाद यूजर्स को अब डेटा का लाभ नहीं मिलेगा। 1,000 रुपये वाले टॉप-अप प्लान में पहले 844.46 रुपये के टॉक-टाइम के साथ-साथ 100GB डेटा का भी लाभ मिलता है। अब यूजर्स को किसी भी टॉप-अप प्लान में डेटा का लाभ नहीं मिलेगा। ये सभी टॉप-अप प्लान्स इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।