Reliance Jio Happy New Year Offer: नए साल और क्रिसमस के मौके पर Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए New Year ऑफर लेकर आया है। टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी जियो ने दो ऑफर पेश किए हैं। इनमें से एक ऑफर स्मार्टफोन यूजर्स औ दूसरा JioPhone यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको रिलायंस जियो के इन दोनों ऑफर के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Reliance Jio ने जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किया 75 रुपये वाला नया रिचार्ज प्लान
Happy New Year Offer detailed
सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन में जियो की सिम यूज करने वाले यूजर्स के लिए पेश किए गए ऑफर की। Reliance Jio का यह ऑफर लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान है। कंपनी 2,020 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान पेश कर रही है। जियो यूजर्स इस प्रीपेड प्लान आज 24 दिसंबर से रिचार्ज कर पाएंगे। Also Read - Jio New Plan December 2019 : जियो ने पेश किए बढ़े हुए टैरिफ प्लान, जानें कितनी ढीली होगी जेब
इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट की बात करें तो यूजर्स को Jio से Jio अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर लिमिटेड कॉलिंग मिलती है। दूसरे नेटवर्क पर मिले फ्री मिनट खत्म होने के बाद यूजर्स को 6 पैसा प्रतिमिनट की दर से कॉलिंग चार्ज देने पड़ेंगे। कॉलिंग के बाद बात करें डाटा कि तो इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता है। यानी इस प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए 547.5GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही डेली डाटा की लिमिट खत्म होने पर यूजर्स को 64kbps की स्पीड से इंटरनेट चलता रहेगा। इसके साथ ही यूजर्स को SMS benefits और Jio ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। Also Read - Best Reliance Jio Plans : रिलायंस जियो के इन प्लान्स पर मिलेगा अनलिमिटेड 4G डाटा और वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स
Reliance JioPhone offer detailed
JioPhone यूजर्स के ऑफर की बात करें तो 2,020 रुपये में कपंनी JioPhone मिल रहा है। फोन के साथ यूजर्स को 12 महीने तक कॉल और डाटा बेनिफिट भी मिलते हैं। इसमें ययूजर्स को रिलायंस जियो से जियो पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलते हैं। इसके साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद 6 पैसा प्रतिमिनट देने होंगे।
JioPhone यूजर्स को रोज 500MB डाटा भी मिलेगा। एक बार डेली डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है। इस फ्लान में यूजर्स को 336 दिनों के लिए 168GB डाटा मिल रहा है। जियोफोन ऑफर में यूजर्स को SMS बेनिफिट के साथ जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिल रहा है।