Reliance Jio ने 2,121 रुपये वाला नया लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान पेश किया है। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी जियो ने इस साल की शुरुआत में पेश किए New Year 2020 ऑफर को रिमूव कर दिया है। कंपनी का नया 2,121 रुपये वाला प्लान न्यू ईयर 2020 ऑफर वाले 2,020 रुपये के रिचार्ज जैसे ही बेनिफिट के साथ पेश किया है। इससे पहले जब कंपनी ने अपने टैरिफ में बढ़ोत्तरी की थी तब Reliance Jio ने 2,199 रुपये वाला लॉन्ग टर्म टैरिफ प्लान पेश किया था। लेकिन तब New Year 2020 ऑफर प्लान के साथ कंपनी ने इसमें कटौती करते हुए 2,020 रुपये का कर दिया था। जिसमें बढ़ोत्तरी करते हुए अब कंपनी ने इसके दाम बढ़ा कर 2,121 रुपये कर दिया है। Also Read - BSNL के इस रिचार्ज प्लान में मिल रही 84 दिनों की वैधता, हर दिन मिलेगा 2 जीबी डेटा
Reliance Jio Rs 2,121 prepaid plan: A look at benefits
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि 2,121 रुपये वाला Reliance Jio का नया प्रीपेड प्लान में 2,020 रुपये वाले प्लान जैसे बेनिफिट मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डाटा, SMS और जिओ ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही कीमत बढ़ाने के साथ Reliance Jio ने वैलिडिटी में 29 दिनों की कटौती कर दी है। नए प्लान में जियो 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है वहीं पुराने प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। Also Read - Jio ब्रॉडबेंड यूजर्स के लिए मंथली प्लान से दस गुना बेहतर है 199 रुपये वाला वीकली प्लान, जानें कैसे
रिलायंस जियो 2,121 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को नॉन-जियो नंबर पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट मिलते हैं। इससे पहले कंपनी 2,199 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा था। Airtel और Vodafone Idea के एनुअल प्लान की बात करें तो कंपनी क्रमश: 2,398 और Rs 2,399 रुपये में एनुअल प्लान पेश कर रही हैं।
4G डाउनलोड स्पीड के मामले में Reliance Jio नंबर वन
Reliance Jio लगातार भारतीय टेलीकॉम स्पेस में 4G डाउनलोड स्पीड रैंकिंग के मामले में नंबर वन पोजिशन पर बना हुआ है। रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड 20.9 मेगाबाइट प्रति सेकंड (mbps) है, जो इस समय सबसे ज्यादा है। रिलायंस जियो ने टेलीकॉम स्पेस में वोडाफोन आइडिया, भारतीय एयरटेल को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है। वहीं वोडाफोन 4G अपलोड के मामले में नंबर एक पोजिशन पर बना हुआ है। यह आंकड़े जनवरी के हैं, जिन्हें टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने जारी किया है।
इससे पहले रिलायंस जियो की पीक डाउनलोड स्पीड नवंबर में 27.2 mbps दर्ज की गई थी। इस मुकाबले से देखा जाएं तो रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड में कमी आ है, लेकिन इसके बावजूद वह देश में डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में नंबर एक पर बना हुआ है। रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा दर्ज की गई है।