भारत में दिसंबर महीने की शुरुआती में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने मोबाइल टैरिफ की दरें बढ़ा दी थी। टैरिफ में बढ़ोत्तरी के बाद कंपनियां ने अपने-अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव कर रहे हैं। कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद Airtel और Vodafone-idea ने अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दो नए प्लान पेश किए हैं। अब Reliance Jio ने भी अपने एक पुराने प्लान में बदलाव किया है। Jio ने अपने JioPhone यूजर्स के लिए 49 रुपये वाले प्लान को बंद करते हुए नया प्लान पेश किया है। JioPhone यूजर्स के लिए पेश किया गया यह नया प्लान 75 रुपये हैं। Also Read - Jio New Plan December 2019 : जियो ने पेश किए बढ़े हुए टैरिफ प्लान, जानें कितनी ढीली होगी जेब
49 रुपये वाला प्लान Reliance Jio ने JioPhone के लिए लॉन्च किया था। इस 49 रुपये वाले JioPhone रिचार्ज में यूजर्स को 1GB डाटा, 50 SMS और जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता था। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जियोफोन यूजर्स के लिए 49 रुपये वाले इस प्लान की कीमत बढ़ा कर 75 रुपये कर दी है। 75 रुपये वाले जियोफोन फोन रिचार्ज में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। Also Read - Jio vs Airtel : जियो ने किए ₹ 149 वाले प्लान में बदलाव, जानें कैसे अब भी बेहतर है Airtel का ₹ 169 वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 3GB डाटा मिलता है। इसमें प्रतिदिन 100mb यानी 0.1GB डाटा मिलता है। जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को 50 SMS भी मिलते हैं। Also Read - Best Reliance Jio Plans : रिलायंस जियो के इन प्लान्स पर मिलेगा अनलिमिटेड 4G डाटा और वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स
Jio फोन यूजर्स के लिए कंपनी के All-In-One प्लान्स की बात करें तो 75 रुपये वाले प्लान्स के साथ कंपनी तीन अन्य रिचार्ज पैक भी ऑफर कर रही है। इनमें से एक 125 रुपये वाला प्लान है। दूसरा 155 रुपये और तीसरा 185 रुपये वाला प्लान है। तीनों प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट मिलते हैं।
इसके साथ ही 125 रुपये वाले प्लान में डेली 0.5GB डाटा और 300SMS मिलते हैं। वहीं 155 रुपये वाले प्लान में डेली 1GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। वहीं 185 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डाटा और डेली 100 SMS मिलते हैं।