Reliance Jio और Disney+ Hotstar ने मिलकर रिलायंस जियो यूजर्स के लिए ‘क्रिकेट दन दना दन जियो दन दना दन’ ऑफर पेश किया है। Reliance Jio कुछ प्रीपेड प्लान्स के साथ अपने यूजर्स को एक साल का Disney+ Hotstar VIP मैम्बरशिप ऑफर कर रही है। Also Read - Jio Phone यूजर्स को बड़ा गिफ्ट, अब दो साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज
रिलायंस जियो 499 रुपये और 777 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के साथ डाटा और वॉइस बेनिफिट ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो और हॉटस्टार के बीच यह पार्टनरशिप IPL 2020 के शुरू होने से कुछ समय पहले शुरू हुई है। Disney+ Hotstar VIP के एक साल का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये का है। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
Jio अपने दो नए प्रीपेड प्लान – 499 रुपये और 777 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। फिलहाल Disney+ Hotstar ने साफ नहीं किया है कि वह IPL 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar VIP सब्सक्राइबर्स को ऑफर करेगा या नहीं। हाल में ही कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि इस साल Disney+ Hotstar Premium यूजर्स ही IPL 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। हालांकि हॉटस्टार की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। Also Read - India vs England 3rd Test Match Live Streaming: फ्री में लाइव देखें IND vs ENG टेस्ट मैच, जानें तरीका
Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन फिलहाल लाइव स्पोर्टस ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही Hotstar ने इसमें किसी तरह के बदलाव की घोषणा नहीं की है। हॉटस्टार रिलायंस जियो के यूजर्स को IPL 2020 का एक्सेस ऑफर कर सकती है। बता दें कि इस साल कोरोनावायरस संक्रमण के चलते IPL 2020 टूर्नामेंट यूईए में 19 सितंबर से 10 नंवबर तक खेला जाना है।
Jio New Rs. 499 and 777 Prepaid Plans Details
रिलांयस जियो के नए लॉन्च किए 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 दिनी की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB का डाटा मिल रहा है। जियो का यह फ्लान डाटा ओनली प्लान है, जिसमें वॉइस और कॉल बेनिफिट नहीं मिलते हैं।
वहीं 777 रुपये वाले प्लान में जियो यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ जियो 5GB एडिशनल डाटा ऑफर कर रही है। इस प्लान के साथ रिलायंस जियो यूजर्स को जियो से जियो अनलमिटेड कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क के लिए 3000 मिनट मिलते हैं। इसके साथ ही डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। दोनों प्लान में Disney+ Hotstar VIP के एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।