Reliance Jio ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में नया एनुअल प्लान एड किया है। इस प्लान में Reliance Jio यूजर्स को ज्यादा डाटा और कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं। रिलायंस जियो का नया एनुअल प्लान 2,399 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम के दौरान डाटा यूज के लिए नए एड ऑन टॉप-अप रिचार्ज भी पेश किए हैं। Also Read - Reliance Jio के 28 दिन वैलिडिटी वाले प्लान, मिलेगा 84GB डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स
Reliance Jio Rs. 2,399 Plan
रिलायंस जियो के 2,399 रुपये वाले नए प्लान में यूजर्स को डेली 2GB का डाटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो के एनुअल प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। Also Read - Jio Phone यूजर्स को जल्द मिलेगी आरोग्य सेतू (Aarogya Setu) एप
रिलायंस जियो के रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक और एनुअल प्लान शामिल है। इस प्लान की कीमत 2,121 रुपये है। इस प्लान में रिलायंस जियो यूजर्स को डेली 1.5GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और महीने जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इस प्लान में जियो 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। Also Read - Jio vs Airtel vs Vodafone vs BSNL : 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा वाले प्लान
रिलायंस जियो के एनुअल प्लान की तुलना Airtel से करें तो एयरटेल का एनुअल प्लान 2,398 रुपये का है। एयरटेल के प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के बेनिफिट मिलते हैं। एयरटेल के प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं Vodafone का एनुअल प्लान 2,399 रुपये का है। इस प्लान में डेली 1.5GB डाटा मिलता है। वोडाफोन के प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं।
रिलायंस जियो ने पेश किए नए वर्क फ्रॉम होम प्लान
नए एनुअल प्लान के साथ Reliance Jio ने नए डाटा एड-ऑन पैक भी पेश किए हैं। नए प्लान में यूजर्स को बिना डेली डाटा लिमिट के साथ इंटरनेट डाटा ममिलता है। नए डाटा एड ऑन पैक की कीमत 151 रुपये, 201 रुपये, और 251 रुपये है। तीने पैक में यूजर्स को क्रमश: 30GB, 40GB, और 50GB डाटा मिलता है।
रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में पहले से ही 11 रुपये, 21 रुपये, 31 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के डाटा एड ऑन पहले से मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स को क्रमश 800MB, 1GB, 2GB, 6GB और 12 GB डाटा मिलता है।