टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने दिसंबर 2020 में अपने यूजर्स के लिए Jio 2020 Happy New Year ऑफर पेश किया था। यह ऑफर जियो के प्रीपेड और JioPhone यूजर्स के लिए पेश किया गया था। अब कंपनी नया ऑफर पेश किया है। नए ऑफर के तक कंपनी यूजर्स को 149 रुपये से ऊपर का रिचार्ज करने पर 2020 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है। यह ऑफर 31 जनवरी 2020 तक ही मान्य है। Also Read - Samsung Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल 6 मार्च से शुरू होगी
Jio का कैशबैक ऑफर ई-वॉलेट के जरिए रिचार्ज करने पर ही मान्य है। बता दें कि जियो PayTM, Amazon Pay और PhonePe के साथ-साथ MobiKwik और FreeCharge के जरिए रिचार्ज करने पर कैशबैक ऑफर कर रहा है। यहां हम आपको डिटेल्स में बता रहे हैं कि कैसे आप रिलायंस जियो के कैश बैक ऑफर का बेनिफिट ले सकते हैं। Also Read - Realme के इन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 11 का अपडेट, देखें पूरी लिस्ट
Reliance Jio Paytm cashback offer
Reliance Jio Paytm के जरिए रिचार्ज करने पर 2020 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है। यह कैशबैक नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए मान्य है। कैशबैक के लिए यूजर्स को कम से कम 149 रुपये का रिचार्ज करना जरूरी है। इसके साथ ही यूजर्स को 5 रिचार्ज करने जरूरी होंगे। Also Read - Infinix S5 Pro स्मार्टफोन भारत में 18 फरवरी को होगा लॉन्च
Amazon Pay cashback offer
Amazon pay UPI के जरिए 149 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करने पर 25 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल रहा है। इसके लिये यूजर्स को रिचार्ज MyJio ऐप या फिर Jio.com वेबसाइट से करना होगा। इस रिचार्ज के लिए ऑफर्स के लिए जनवरी 2020 रिचार्ज करना होगा।
FreeCharge cashback offer
Reliance Jio रिचार्ज 49 रुपये और ऊपर के रिचार्च पर FreeCharge कैशबैक ऑफर मिल रहा है। नए यूजर्स को 30 रुपये का कैश मिल रहा है। इसके लिए यूजर्स को ‘JIO50’ कोड अप्लाई करना होगा। वहीं पुराने यूजर्स को 15 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए उन्हें ‘JIO15’ कोड अप्लाई करना होगा।
PhonePe cashback offer
Reliance Jio के यूजर्स को PhonePe पर कैशबैक मिल रहा है। नए यूजर्स को 100 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। इसके लिए यूजर्स फोन पे पर UPI के जरिए रिचार्ज करना होगा।