Reliance Jio ने पिछले हफ्ते इयरली प्लान की वैलिडिटी घटाते हुए 336 दिनों की कर दिया था। Jio ने पिछले हफ्ते ही नया 2,121 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 12 महीने की है। अब Reliance Jio ने 1,299 रुपये वाले ईयरली प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को कम करते हुए 336 दिनों की कर दी है। यहां हम आपको Reliance Jio के 1299 रुपये वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। Also Read - रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 49 और 69 रुपये के प्लान किए पेश, डाटा के साथ कॉलिंग का उठाएं फायदा
Jio Rs 1,299 Prepaid Plan
दिसंबर 2019 में टैरिफ रीविजन से पहले Reliance Jio को प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में दो एनुअल प्लान 2,199 रुपये (जो कंपनी ने न्यू ईयर ऑफर के दौरान 2,020 रुपये में ऑफर किया था) और 1,299 रुपये वाले प्लान थे। दोनों प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की थी। अब Reliance Jio ने बीते दिनों 2,020 रुपये या फिर 2,199 रुपये वाले प्लान को नए 2,121 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रिप्लेस कर दिया है। इसके साथ ही रिलायंस जियो ने 1,299 रुपये वाले एनुअल प्लान की वैलिडिटी 29 दिन कम करते हुए 336 दिन कर दी है। Also Read - BSNL ने 1,999 रुपये वाले एनुअल प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाया
Also Read - Reliance Jio ने पेश किया नया 2,121 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट
रिलायंस जियो ने भले 1,299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। लेकिन इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट को कंपनी ने कम नहीं दिया है। कंपनी इस प्लान में 24GB का 4G डाटा के साथ-साथ जियो से जियो अनलमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही रिलायंस जियो इस प्लान के साथ जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट भी ऑफर कर रहा है। वहीं 3600 SMS मिलते हैं।
इस प्लान की वैलिडिटी 336 (28 दिन x 12 महीने) दिनों की है। ऐसे में प्लान के बेनिफिट की बात करें तो यूजर्स को हर 28 दिन के लिए 2GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही कॉलिंग के लिए भी हर 28 दिनों के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इसी तरह हर महीने 300 SMS मिलते हैं। वहीं बात करें तो 2,121 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तो इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डाटा मिलता है।