जियो (Jio) ने किफायती प्लान्स के बदौलत खुद को भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का सबसे बड़ा प्लेयर बना लिया है, लेकिन अब उसे एयरटेल और अन्य ऑपरेटर्स से टक्कर मिल रही है। अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी नए-नए प्लान लॉन्च करती रहती है। हालांकि आज हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह नया नहीं है। कम कीमत होने के कारण यह प्लान ग्राहकों को काफी पसंद आता है। कंपनी ने हाल में ही अपनी 11 रुपये (Jio Rs 11 Plan) के डेटा वाउचर प्लान की वैधता को बढ़ाया है। Also Read - Jio Best Seller prepaid plans: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB तक डेटा वाले Reliance Jio के सबसे पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Jio Rs 11 Plan में क्या-क्या मिलता है?
Jio Rs 11 Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड 1GB डेटा मिलता है, जो बेस प्लान की वैलिडिटी तक रहता है। पहले कंपनी उपभोक्ताओं को सिर्फ 800MB डेटा ही दे रही थी। Jio के इस प्लान में यूजर्स को डेटा के अतिरिक्त कोई अन्य लाभ नहीं मिलता है। यानी यह एक डेटा वाउचर है, जिसे रिचार्ज प्लान की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। Also Read - JioBook: सस्ते 4G फोन के बाद कम कीमत वाला लैपटॉप, जियो की बड़ी तैयारी
डेटा के अतिरिक्त इस वाउचर में यूजर्स को वॉइस कॉलिंग, एसएमएस या कोई अन्य लाभ नहीं मिलता है। इसके अतिरिक्त भी कंपनी कई रिचार्ज प्लान डेटा ऑफर के साथ प्रदान करती है। जियो ने डेटा वाउचर पोर्टफोलियो में 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के वाउचर भी मौजूद हैं, जो बेस प्लान की वैधता के साथ आते हैं। 21 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2GB का अनलिमिटेड डेटा मिलता है। Also Read - Jio Rechrage plans list: बेस्ट सेलर से सुपर वैल्यू तक, ये हैं जियो के धमाकेदार प्रीपेड प्लान
इसके अतिरिक्त 51 रुपये के प्लान की बात करें तो कंपनी इसमें 6GB अनलिमिटेड डेटा बेस प्लान की वैधता तक के लिए देती है। वहीं 101 रुपये के प्लान में यूजर्स को 12GB डेटा मिलता है। Jio CRICKET PACK भी ऑफर कर रही है, जिसमें यूजर्स को 56 दिनों के लिए 86GB डेटा मिलता है। यूजर्स को प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अतिरिक्त यूजर्स Jio Apps और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में वॉइस कॉलिंग और एसएमएस लाभ नहीं दिए गए हैं।