Reliance Jio Rs 444 plan : रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 444 रुपये का नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। जियो के नए रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB का डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई बेनिफिट मिल रहे हैं। Reliance Jio का कहना है कि जियो का यह प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दिए जा रहे डेली 2GB वाले प्लान से सस्ता है। यहां हम आपको रिलायंस जियो के नए 444 रुपये वाले प्लान (Reliance Jio Rs 444 plan) के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Jio Best Seller prepaid plans: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB तक डेटा वाले Reliance Jio के सबसे पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Reliance Jio Rs 444 plan
1- रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। Also Read - JioBook: सस्ते 4G फोन के बाद कम कीमत वाला लैपटॉप, जियो की बड़ी तैयारी
3- प्लान के साथ यूजर्स 56 दिनों के लिए कुल 112 GB डेटा मिलता है। Also Read - Jio Rechrage plans list: बेस्ट सेलर से सुपर वैल्यू तक, ये हैं जियो के धमाकेदार प्रीपेड प्लान
4- डेली डेटा खत्म हो जाने पर यूजर्स की इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है।
5- इस प्लान में ग्राहकों को जियो से जियो और दूसरे नेटवर्क में फ्री कॉलिंग मिलती है।
6- रिलायंस जियो के ग्राहकों को इस प्लान में डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।
7- इस प्लान के साथ ग्राहकों को Jio apps का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Reliance jio daily 2GB plans
रिलायंस जियो के दूसरे डेली 2GB वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियों में 444 रुपये वाले प्लान के अतिरिक्त 5 प्लान मौजूद हैं। इनमें 598 रुपये, 2599 रुपये, 2399 रुपये, 599 रुपये और 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है। 598 रुपये और 2588 वाले प्लान में यूजर्स को Disney + Hotstar का एक साल का सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इन प्लान में यूजर्स को क्रमश: 56 और 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
इसके साथ ही 2399 रुपये, 599 रुपये और 249 रुपये वाले प्लान में क्रमश: 365 दिन, 84 दिन और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। सभी प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।