देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए सरप्राइज डाटा पैक ऑफर कर रही है। इस डाटा पैक के तहत रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को प्रतिदिन दो जीबी इंटरनेट फ्री में ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो ने इस डाटा पैक का नाम JIO DATA PACK दिया है। इससे पहले कंपनी ने अपने सभी एडिशनल डाटा पैक रिचार्ज के बेनिफिट को दो गुना कर दिया था और अब कंपनी ने ग्राहकों को JIO DATA PACK के तहत डेली 2जीबी डाटा ऑफर कर रही है। Also Read - सावधान! रिलायंस जियो नहीं दे रहा है 498 रुपये वाला रिचार्ज फ्री
रिलायंस जियो का JIO DATA PACK के बारे में फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि यह सभी ग्राहकों को मिला है या फिर कंपनी ने कुछ सलेक्ट ग्राहकों को इस ऑफर के तहत सरप्राइज डाटा ऑफर कर रही है। यह पैक आपको मिला है या नहीं इसे चैक करने के लिए आप MyJio ऐप पर व्यू प्लान में क्लिक करें। यह भी संभव है कि जिन ग्राहकों को अभी यह सरप्राइज डाटा नहीं मिला है उन्हें कंपनी अगले चरण में यह डाटा पैक उपलब्ध करवा सकती है। JIO DATA PACK में कंपनी यूजर को एडिशन डेली 2जीबी डाटा प्रोवाइड कर रही है। अगर आपके पास प्रतिदिन 2 जीबी वाला प्लान है तो इस सरप्राइज पैक के साथ आपको कंपनी 2 जीबी डाटा मिलेगा। Also Read - Reliance Jio इन कर्मचारियों को एक महिने में दो बार देगी तनख्वाह
Also Read - रिलायंस जियो में दस प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा फेसबुक
रिलायंस के सरप्राइज JIO DATA PACK की वैलिडिटी चार दिनों की है। यह सरप्राइज डाटा पैक 28 मार्च से शुरू हुआ जो कि 1 अप्रैल तक चलेगा। रिलायंस जियो का यह प्लान लॉक डाउन के चलते घर से काम कर रहे यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। रिलायंस जियो की ओर से पेश किए गए इस डाटा पैक के लिए यूजर्स को किसी रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि रिलायंस जियो समय समय पर इस तरह के पैक यूजर्स को ऑफर करता रहता है।
Jio वर्क फ्रॉम होम प्लान
रिलायंस जियो के नए प्रीपेड डाटा प्लान कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 251 रुपये का ‘वर्क फ्रॉम होम पैक’ के नाम से लिस्ट किया है। रिलायंस जियो का पहले यह प्लान क्रिकेट पैक के नाम से लिस्टेड था। जिसमें कंपनी 51 दिनों के लिए यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर करती थी। अब कंपनी ने इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर कर रही है।
रिलायंस जियो के 11 रुपये वाले डाटा वाउचर में पहले कंपनी 400MB डाटा ऑफर करती थी। अपग्रेड करन के बाद कंपनी इस प्लान में 800MB डाटा के साथ 75 मिनट जियो से नॉन जियो कॉल मिल रही है। इसके साथ ही 21 रुपये वाले डाटा वाउचर में पहले कंपनी 1 GB डाटा के बदले 2 GB के साथ नॉन जियो नेटवर्क पर 200 मिनट मिल रहे हैं।
वहीं 51 रुपये वाले डाटा वाउचर में पहले कंपनी 3 GB डाटा ऑफर कर रही थी अब इस वाउचर में 6 GB डाडा और जियो टू अदर नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट मिलेंगे। वहीं 101 रुपये वाले डाटा प्लान में कंपनी पहले 6 GB डाटा ऑफर करती थी अब कंपनी इसी डाटा वाउचर रिचार्च में 12 GB डाटा ऑफर कर रही है। 101 रुपये वाले रिचार्च में अब कंपनी जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट ऑफर कर रही है।