Tata Sky ने एक नए मंथली ब्रॉडबैंड प्लान को जोड़ा है, जिसमें यूजर्स को 300 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर की जा रही है। इससे पहले कंपनी अपने यूजर्स को मंथली प्लान में अधिकतम 100 Mbps तक की स्पीड ऑफर कर रही थी। हालांकि, Tata Sky के सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स फिक्स्ड मंथली डाटा लिमिट के साथ आते हैं। कंपनी ने अपने इस नए प्लान को भी फिक्स्ड मंथली डाटा लिमिट के साथ लॉन्च किया है। आइए, जानते हैं कंपनी के पांच फिक्स्ड मंथली ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में जो FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट के साथ आते हैं। Also Read - BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रिवाइज, मिलेगी दोगुनी स्पीड और ज्यादा डाटा का लाभ
फिक्स्ड मंथली प्लान्स
Tata Sky के सबसे सस्ते फिक्स्ड मंथली ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 790 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 50 Mbps की स्पीड से डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को FUP लिमिट के साथ मंथली 150GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। 150GB डाटा का इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स को इस प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड कम हो जाएगी। इस प्लान के अलावा 950 रुपये का भी एक मंथली ब्रॉडबैंड प्लान आता है। इसमें यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड से डाटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को एक महीने में 250GB हाई स्पीड डाटा ऑफर किया जा रहा है। Also Read - Tata Sky ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए फ्री की यह सर्विस, जानिए पूरी डिटेल्स
कंपनी के तीसरे फिक्सड मंथली ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो ये 1,000 रुपये की कीमत में आता है। इसमें यूजर्स को 50 Mbps की स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जाता है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 500GB तक हाई स्पीड डाटा मिलता है। Tata Sky के चौथे ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो ये 1,050 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में 100 Mbps की स्पीड से मंथली 500GB डाटा ऑफर किया जाता है। Also Read - Excitel ब्रॉडबैंड ने पेश किया नया ऑफर, 499 रुपये प्रति महीने में मिलेगी 300Mbps की स्पीड
इसके अलावा कंपनी के 1,470 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 300 Mbps की अल्ट्रा फास्ट स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जाता है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 500GB मंथली डाटा ऑफर किया जाता है। Tata Sky Broadband के इन सभी प्लान्स की खास बात ये है कि इनमें यूजर्स को फ्री राउटर, डाटा रोल ओवर (अगर आपने महीने में डाटा खत्म नहीं किया तो वो अगले महीने में जुड़ जाएगा) और सेफ कस्टडी के साथ आते हैं। हालांकि, फर्स्ट टाइम यूजर्स को इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा।
नया ब्रॉडबैंड प्लान
Tata Sky ने इन फिक्स्ड मंथली ब्रॉडबैंड प्लान के अलाव 1,900 रुपये का एक नया मंथली प्लान लॉन्च किया है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 300 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में कोई भी फिक्स्ड मंथली FUP लिमिट सेट नहीं की गई है। यह प्लान देश के सभी मैट्रो और टियर-2 शहरों में उपलब्ध होगा। इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स जितनी चाहे उतने डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी 3o0 Mbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड के साथ।