Tata Sky ने 300Mbps का Fixed GB ब्रॉडबैंड प्लान भारत में लॉन्च कर दिया है। नए ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1470 रुपये प्रति माह है और इसमें 500 जीबी का हाई स्पीड डेटा मिलता है। कंपनी का कहना है कि एफयूपी लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 3 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। Tata Sky का 300Mbps Fixed GB broadband plan मंथली, क्वार्टर, सेमी एनुअल और एनुअल पैक के साथ आता है। इसके अतिरिक्त टाटा स्काई क्वार्टरली, सेमी एनुअल और एनुअल पैक पर सब्सक्राइबर्स को फ्री इंस्टॉलेशन प्रदान कर रही है। Also Read - BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रिवाइज, मिलेगी दोगुनी स्पीड और ज्यादा डाटा का लाभ
Tata Sky के इस प्लान की कीमत क्या है?
टाटा स्काई का नया 300Mbps Fixed GB plan कंपनी की साइट पर लाइव हो गया है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक यह प्लान बेंगलुरू, चेन्नई, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, नई दिल्ली, पिंपरी चिंचवड, पुणे और ठाणे में उपलब्ध है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि टाटा स्काई का फिक्स्ड जीबी ब्रॉडबैंड प्लान फिलहाल 1470 रुपये मंथली चार्ज के साथ आता है। खास बात यह है कि इस प्लान में डेटा रोलओवल विकल्प भी मिलता है। Also Read - Tata Sky ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए फ्री की यह सर्विस, जानिए पूरी डिटेल्स
इस प्लान में यूजर्स को फ्री राउटर मिलता है। टाटा स्काई (Tata Sky) के 300Mbps Fixed GB plan के तिमाही कीमत 4,200 रुपये है, जबकि 6 महीने के लिए उपभोक्ताओं को 7560 रुपये खर्च करने होंगे। एनुअल प्लान की बात करें तो यूजर्स को 14280 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। फिलहाल ऑपरेटर इस प्लान के साथ 15 फीसदी का डिस्काउंट एनुअल सब्सक्रिप्शन पर दे रहा है। वहीं 6 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को 10 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। Also Read - Tata Sky Binge+ और Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स पर मिल रहा है 400 रुपये तक डिस्काउंट, जानें ऑफर
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि नया फिक्स्ड जीबी प्लान टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के सभी सर्किल में उपलब्ध नहीं है। इस प्लान के साथ ही टाटा स्काई (Tata Sky) का 1,900 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान आता है, जिसमें 300 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलता है। इस प्लान में 3300 जीबी डेटा बिना किसी लिमिट के मिलता है। हालांकि इस प्लान में रोलओवर की सुविधा नहीं दी जाती है, लेकिन यूजर्स को फ्री इंस्टॉलेशन जरूर मिलता है। बता दें कि टाटा स्काई का 300 एमबीपीएस स्पीड वाला प्लान चुनिंदा सर्किल में उपलब्ध है।