रिलायंस जियो के ब्रॉडबेंड सेक्टर में एंट्री के बाद तमाम कंपनियां अपने ब्रॉडबैंड सर्विस के प्लान्स में बदलाव कर रही हैं। Relaince Jio की ब्रॉडबैंड सर्विस (Reliance Jio Fiber plans 2019) को टक्कर देने के लिए हाल में ही Tata Sky और Airtel Xstream Fibre ने अपने-अपने ब्रॉडबैंड प्लान (Tata Sky Broadband Plans 2019) में बदलाव किए हैं। अगर आप नया टाटा स्काई और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fibre Plans 2019) का कनेक्शन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि इन दोनों के अनलिमिटेड प्लान्स में से कौन-सा बेस्ट है। Also Read - BSNL के ब्रॉडबैंड उपभोक्ता भी हुए कम, एयरटेल और जियो को हुआ फायदा: TRAI
Tata Sky अनलिमिटेड डेटा प्लान
Tata Sky अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए कई सारे प्लान्स लॉन्च किए हैं। टाटा स्काई अपने यूजर्स को अनलिमिटेड और लिमिटेड प्लान्स पेश करता है। यहां हम टाटा स्काई के अनलिमिटेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। कंपनी अपने यूजर्स को 900 रुपये, 1,000 रुपये और 1,100 रुपये वाले प्लान्स ऑफर करता है। इन तीनों अनलिमिटेड प्लान में टाटा स्काई यूजर्स क्रमश: 25Mbps, 50Mbps और 100Mbps की स्पीड मिलती है। Also Read - BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रिवाइज, मिलेगी दोगुनी स्पीड और ज्यादा डाटा का लाभ
Airtel Xstream Fibre अनलिमिटेड डेटा प्लान
Airtel ने बीते महीने अपने अपनी फाइबर ब्रॉडबेंड सर्विस Airtel Xstream Fibre को लॉन्च किया है। एयरटेल अपने Airtel Xstream Fibre यूजर्स को चार प्लान ऑफर करता है। इन चारों प्लान की कीमत 799 रुपये, 999 रुपये, 1,499 रुपये और 3,999 रुपये के हैं। एयरटेल के ये चारों प्लान डाटा लिमिट के साथ आता हैं। टाटा स्काई के अनलिमिटेड डाटा के लिए यूजर्स को 299 रुपये एक्ट्रा पे करने होते हैं। जिसके बाद यूजर्स को 3.3TB डेटा मिलता है। Also Read - Tata Sky ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए फ्री की यह सर्विस, जानिए पूरी डिटेल्स
इन दोनों प्लान्स की तुलना करने पर टाटा स्काई का प्लान ज्यादा आकर्षक लगता है, जहां यूजर्स को कंपनी के सबसे मंहगे 1,100 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड में बिना लिमिट के डाटा मिलता है। वहीं एयरटेल के सबसे अफॉर्डेबल प्लान 799 रुपये वाले में अनलिमिटेड 3.3TB डाटा के लिए यूजर्स को 299 रुपये एक्स्ट्रा पे करने होंगे।