Vi (Vodafone Idea) ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 499 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। वीआई ने यह प्लान 1,066 रुपये के पैक के साथ ही पेश किया है। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को 1 साल तक के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें, इन दिनों Indian Premier League (IPL) 2022 चल रहा है, जिसकी ऑनलाइन लाइवस्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होती है। ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियां इस सब्सक्रिप्शन से लैस रिचार्ज प्लान पेश कर रही हैं। Also Read - Vi के 100 रुपये से कम के 5 बेस्ट प्लान, मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ...
Vi Rs 499 Recharge plan
499 रुपये वाले Vi रिचार्ज प्लान बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा एक्सेस दिया जाता है। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। वैलिडिटी के हिसाब से यह पैक आपको कुल मिलाकर 56GB डेटा यूस करने के लिए देता है। Also Read - Vodafone Idea (Vi) ने दिखाया 5G का दम! ट्रायल में पाई 5.92 Gbps की डाउनलोड स्पीड
डेटा के अलावा, इस पैक में आपको अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है। वहीं, ओटीटी सब्सक्रिप्शन की बात करें तो यह प्लान 1 साल तक के लिए आपको Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। Also Read - Airtel, Jio और Vi के यह हैं सबसे सस्ते डेली डाटा प्लान, मिलते हैं अनलिमिटिड कॉलिंग जैसे कई बेनेफिट्स
499 रुपये के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स केवल इतने ही नहीं है। वीआई टेलीकॉम कंपनी इस प्लान के साथ Night data और Weekend Data Rollover बेनेफिट्स भी देती है। नाइट डेटा बेनेफिट्स में आपको रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक फ्री अनलिमिटिड इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। वीकेंड डेटा रोलओवर बेनेफिट की बात करें, तो इसमें यूजर्स को सोमवार से शुक्रवार तक बचे हुए डेटा को इस्तेमाल करने का मौका मिलता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप इस पैक में मिलने वाले डेली डेटा में से पूरे 2GB डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते, तो आप बचे हुए डेटा का इस्तेमाल शनिवार और रविवार को कर सकते हैं।
Vi Rs 1,066 Recharge plan
आपको बता दें, हाल ही में कंपनी ने 1,066 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया था। इस प्लान के बेनेफिट्स भी 499 रुपये के तहत मिलने वाले प्लान के समान ही हैं। हालांकि, यह पैक आपको 28 दिन की जगह 84 दिन तक की वैलिडिटी देता है।