सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए भले ही BSNL कंपनी मशहूर हो, लेकिन प्राइवेट टेलीटकॉम कंपनियां यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आती हैं। Vi (Vodafone Idea) अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को भरपूर डेटा की सुविधा देता है। अगर आप भी कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा डेटा वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आज आपके काफी काम आने वाला है। Also Read - BSNL सिर्फ 22 रुपये में देता है 90 दिनों की वैलिडिटी, Jio-Airtel-Vi के प्लान फिर हुए फेल
अगर आपको डेली 1.5GB या फिर 2GB डेटा पूरा नहीं पड़ता है, तो Vi (Vodafone Idea) कंपनी आपके लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आती है। इस प्लान की कीमत 400 रुपये से कम की है। Also Read - Airtel vs Jio vs Vi: 84 दिनों के लिए किस कंपनी के प्रीपेड प्लान में होगा सबसे ज्यादा फायदा
Vi (Vodafone Idea) के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 359 रुपये है, जिसमें आपको डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, यह प्लान अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग सुविधा देता है, जिसमें आप लोकल व एसटीडी कॉल का आनंद ले सकते हैं। साथ ही प्लान में आप रोजाना 100 फ्री एसएमएस भेज सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान केवल 28 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। Also Read - 5G की रेस में Jio और Airtel आगे, Vodafone-Idea पर संदेह: रिपोर्ट
भले ही वैलिडिटी कम दिन की हो, लेकिन इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स पैसा वसूल हैं। ऊपर बताए टेलीकॉम बेनेफिट्स के अलावा, यह प्लान आपको कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी देता है। जैसे कि इस प्लान के साथ कंपनी 2GB तक का मंथली बैकअप डेटा देती है, वो भी बिल्कुल फ्री।
इस प्लान में मिलते हैं कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स-
इसके अलावा, प्लान में डेटा रोलओवर और Night data बेनेफिट भी शामिल है। डेटा रोलओवर की बात करें, तो इसके तहत यूजर को सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बचे हुए डेटा को वीकेंड (शनिवार और रविवार) में इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। नाइट डेटा बेनेफिट्स में यूजर्स को रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटड फ्री इंटरनेट एक्सेस मिलता है। इसका मतलब यह है कि आप रातभर अनलिमिटिड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और वो डेटा आपके डेली डेटा कोटा से नहीं काटा जाएगा।