Vi (Vodafone Idea) भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई शानदार प्लान शामिल हैं। ऐसे ही एक रिचार्ज प्लान की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। इस प्लान में आपको डेली डेटा के साथ एक्स्ट्रा इंटरनेट प्रोवाइड किया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं इस रिचार्ज प्लान में टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ कंपनी यूजर्स को उनके एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करती है, वो भी पूरे 1 साल के लिए। Also Read - Vi (Vodafone Idea) का एक रिचार्ज और सालभर की छुट्टी, Unlimited कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेगा OTT भी
डेटा बेनेफिट्स
Vodafone Idea (Vi) के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 601 रुपये है। बेनेफिट्स की बात करें, तो कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा एक्सेस मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। लेकिन डेटा एक्सेस के मामले में यह प्लान केवल डेली 3 जीबी तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें इसके अलावा भी यूजर्स को 16GB एक्स्ट्रा डेटा प्रोवाइड किया जाता है वो भी बिल्कुल मुफ्त।इस 16 जीबी डेटा के लिए कंपनी यूजर्स से 1 पैसा तक चार्ज नहीं करती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी का यह प्लान केवल 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। Also Read - 80GB डेटा और 80 दिन की वैलिडिटी के साथ आता BSNL का यह धाकड़ प्लान, कीमत 400 से भी कम
कॉलिंग और SMS
डेटा के अलावा, बाकि प्लान की तरह यह प्लान भी अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देता है, जिसमें आप लोकल व नेशनल नंबर पर अनलिमिटिड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। Also Read - Vodafone Idea (Vi) ने लॉन्च किया 100 रुपये का सस्ता प्लान, FREE मिलेगा SonyLIV Premium सब्सक्रिप्शन
FREE OTT सब्सक्रिप्शन
यह तो रहे समान्य टेलीकॉम बेनेफिट्स… इन सब के अलावा… कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस पैक में एंटरटेनमेंट का भी पूरा इंतजाम किया गया है। वीआई के 601 रुपये के रिचार्ज प्लान में Disney+Hotstar Mobile के रूप में ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। खास बात यह है कि यह सब्सक्रिप्शन केवल 1 महीने नहीं बल्कि पूरे 1 साल तक के लिए वैलिड रहने वाला है।
Night data और Weekend Data Rollover भी है प्लान का हिस्सा
वीआई के इस प्लान में Night data और Weekend Data Rollover की सुविधा भी दी जाती है। बता दें, नाइट डेटा बेनेफिट के तहत ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटिड डेटा का इस्तेमाल कर सकता है, वो भी बिल्कुल मु्फ्त। इसके अलावा, वीकेंड डेटा रोलओवर बेनेफिट में यूजर्स को सोमवार से शुक्रवार तक बचे डेटा का इस्तेमाल शनिवार व रविवार को करने को मिलता है।