Vi (Vodafone Idea) अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई ऐसे रीचार्ज प्लान लेकर आता है, जिसमें कम दाम में बहुत बेनिफिट्स मिलते हैं। Vi के यूजर्स के पास अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान से लेकर डेटा प्लान तक, कई पैक का ऑप्शन होता है। कंपनी लंबी वैलेडिटी वाले कई प्लान भी ऑफर करती है। वहीं, कुछ प्लान बहुत कम वैलेडिटी के साथ आते हैं। Also Read - Vodafone Idea (Vi) ने माना TRAI का आदेश, अब SMS प्लान के बिना भी कर पाएंगे नंबर पोर्ट
अगर आप कुछ ऐसे प्लान की तलाश में है, जो आपको टॉक टाइम के साथ-साथ डेटा और अच्छी वैलिडिटी दें तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। यहां पर Vi के ऐसे सस्ते प्लान बताए गए हैं, जिनमें डेटा और टॉक टाइम दोनों मिलता है। आइये, इन प्लान्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Vodafone Idea (Vi) के ₹409, ₹475 वाले प्रीपेड प्लान हुए अपग्रेड, अब मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा
Vi के सस्ते प्रीपेड प्लान
कंपनी ऐसा 3 प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। इसमें 99 रुपये का पैक, 107 रुपये का प्लान और 111 रुपये का प्लान शामिल हैं। सबसे सस्ते 99 रुपये के प्लान में यूजर्स को 200mb डेटा के साथ-साथ 99 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। हालांकि, इसमें फ्री SMS की सुविधा नहीं है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। Also Read - BSNL ने चुपचाप लॉन्च किए 3 नए सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान, कीमत 99 रुपये से शुरू
दूसरा प्लान 107 रुपये का है। इसमें लोगों को पूरा 107 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। इसमें भी 99 रुपये के प्लान की तरह 200mb डेटा मिलता है। SMS की सुविधा इस प्लान में भी नहीं मिल रही है। इसकी वैलिडिटी पूरे एक महीने यानी 30 दिन है।
अगर हम तीसरे यानी 111 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी पूरा टॉक टाइम यानी 111 रुपये का टॉक टाइम और 200mb डेटा मिलता है। इसकी वैलेडिटी इन तीनों प्लान से ज्यादा 31 दिन है। ये प्लान उन लोगों के लिए काफी अच्छे हैं, जो कम डेटा का यूज करते हैं। इन पैक में उन्हें कम कीमत में अधिक टॉक टाइम और डेटा और अधिक वैलिडिटी मिलती है।
Airtel भी ऑफर करती है ऐसे प्लान
Vi के अलावा Airtel भी ऐसे कई प्लान ऑफर करती है। उसका सबसे सस्ता प्लान भी 99 रुपये का है। इसमें 99 रुपये का टॉप टाइम और 200MB डेटा पूरे 28 दिनों के लिए मिलता है।