वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) ने अपने दो एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है। दोनों ही प्लान्स कंपनी (Vi) के फैमली पोस्टपेड प्लान का हिस्सा हैं। कंपनी ने अपने 598 रुपये और 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ाई है, जो अब क्रमशः 649 रुपये और 799 रुपये की कीमत पर मिलेंगे। यह कीमत टैक्स के बिना है। Also Read - Jio का यह प्रीपेड प्लान है Airtel, Vi पर भारी, कम कीमत में मिलेगी 84 दिनों की वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया (Vi) के 649 रुपये के फैमली पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को प्राइमरी और एक अन्य कनेक्शन जोड़ने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को 80GB कुल डेटा (50GB प्राइमरी और 30GB सेकेंडरी कनेक्शन के लिए) मिलता है। इसकी प्रकार से यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति माह मिलते हैं। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
वहीं 799 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को तीन कनेक्शन की सुविधा मिलती है। इस प्लान में कुल 120GB डेटा (60GB प्राइमरी कनेक्शन के लिए और 30-30GB अन्य दो कनेक्शन के लिए) मिलता है। इसके अतिरिक्त प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100SMS प्रति माह और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। पहले ये दोनों प्लान्स सिर्फ पांच सर्किल- यूपी ईस्ट, चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता और महाराष्ट्र, और गोवा में उपलब्ध थे। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 600 रुपये से कम के धांसू रिचार्ज प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग
Vodafone-Idea (Vi) ने पहले भी बढ़ाई थी कीमतें
Vi यानी वोडाफोन आइडिया ने पिछले साल दिसंबर में कुछ सर्किल में अपने दो प्लान्स की कीमत बढ़ाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने उस वक्त प्लान्स की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद यूपी सर्किल में Vi Family Pack की शुरुआती कीमत 598 रुपये और 749 रुपये से बढ़कर क्रमशः 649 रुपये और 799 रुपये हो गई।
बता दें कि नए ग्राहक जो Vi Family Postpaid कनेक्शन लेना चाहते हैं, वह 649 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1348 रुपये के प्लान पर विचार कर सकते हैं। वोडाफोन आइडिया के तीन प्लान्स- 948 रुपये, 999 रुपये और 1349 रुपये में यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिल रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को एक साल अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और Vi Movies & TV मेंबरशिप मिलती है। जबकि 1348 रुपये के प्लान में यूजर्स को इन सभी OTT प्लेटफॉर्म्स के अतिरिक्त Netflix का बेसिक प्लान भी मिलता है।