Vi (Vodafone Idea) ने भारत में नया ‘Work from Home’ प्रीपेड प्लान 351 रुपये में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने साल की शुरुआत में भी एक ऐसा ही वर्क फ्रॉम होम प्लान लॉन्च किया था। यह अब कंपनी का दूसरा प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 100GB डाटा मिल रहा है, जो 4G स्पीड पर दिया जा रहा है। आपको यह प्लान Vi वेबसाइट पर एड ऑन सेक्शन में मिल जाएगा। हालांकि यह प्लान लिमिटिड रीजन के लिए ही है।
इससे पहले हाल में Vodafone Idea ने अपने ब्रांड को रिब्रांड करते हुए Vi कर दिया था, और इसकी नए नाम से वेबसाइट भी लाइव हो गई है। हम आपको यहां कंपनी के 351 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 450 रुपये से कम में डेटा और फ्री कॉलिंग, जानें किसका प्लान सबसे बेस्ट
VI New Rs 351 Work From Home Prepaid Plan
कंपनी का 351 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो अधिक डाटा चाहते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। हालांकि इस प्लान में कंपनी कस्टमर को किसी भी तरह की वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट नहीं दे रही है। यह एक एड ऑन पैक है, जिसे आप अपने मौजूदा प्लान में जोड़ सकते हैं। Also Read - Vi Prepaid Plan Rs 449: Vodafone Idea सिर्फ 2 रुपये में दे रही इतना डेटा
कंपनी इसके अलावा Rs 251 का एड ऑन प्रीपेड प्लान भी दे रही है। इस प्लान में आपको 50जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में भी कस्टमर्स को किसी भी तरह की वॉयस कॉलिंग नहीं मिल रही है। इन दोनों प्लान में 100 रुपये का अंतर है, लेकिन 100 रुपये एक्सट्रा खर्च करके आपको अतिरिक्त 50GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा एक और प्लान 98 रुपये का है, जिसमें 12जीबी डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है। Also Read - BSNL के नए 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में करें साल भर अनलिमिटेड बातें