Vi यानी वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को वापस लाने की कोशिश कर रही है। पिछले कुछ वक्त में कंपनी के बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स एयरटेल या जियो को अपना चुके हैं, जिसके बाद कंपनी अपने उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है। वोडाफोन आइडिया से मुख मोड़ने वाले उपभोक्ताओं की शिकायत रही है कि ऑपरेटर की नेटवर्क परफॉर्मेंस ठीक नहीं है। हालांकि कंपनी Vi ब्रांड के तहत यूजर्स को बेहतर नेटवर्क प्रदान करने का वादा कर रही है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने जी5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ कुछ प्लान जारी किए थे। अब कंपनी उपभोक्ताओं को 3GB डेटा प्रदान क रही है। वह भी फ्री। Also Read - Jio ने 11 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किया रिवाइज, अब मिलेगा दोगुना से भी ज्यादा डेटा
Vi 3GB Data लाभ, कैसे पा सकते हैं आप
दरअसल, वोडाफोन आइडिया रैंडमली उपभोक्ताओं को यह ऑफर प्रदान कर रही है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि यह ऑफर किसे मिलेगा और किसे नहीं। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक Vi अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के अकाउंट में यह डेटा क्रेडिट कर रही है। इसमें मध्यप्रदेश छतीसगढ़, गुजरात और मुंबई के उपभोक्ताओं को इस ऑफर के मिलने की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी यह ऑफर 49 रुपये के All Rounder recharge पर दे रही है। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 450 रुपये से कम में डेटा और फ्री कॉलिंग, जानें किसका प्लान सबसे बेस्ट
49 रुपये के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 38 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा और 28 दिनों की वैधता मिलती है। यदि Vi सब्सक्राइबर्स 49 रुपये का प्लान लेते हैं तो उन्हें 200 एमबी का अतिरिक्त डेटा मिलता है। इसके साथ ही कंपनी 3 जीबी डेटा एड ऑन 29 दिनों की वैधता के साथ 48 रुपये में प्रदान कर रही है। कुछ यूजर्स को यह सुविधा फ्री में मिल रही है। Also Read - Vi Prepaid Plan Rs 449: Vodafone Idea सिर्फ 2 रुपये में दे रही इतना डेटा
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस अतिरिक्त डेटा को 49 रुपये के ऑल राउंडर पैक के साथ प्रदान कर रही है। यह इस फ्री डेटा की वैधता भी 49 रुपये के ऑल राउंडर प्लान की वैधता के बराबर ही होगी। हालांकि Vi की ओर से मिल एसएमएस के मुताबिक यह डेटा सिर्फ 3 दिनों के लिए ही वैधा होगा। इसकी वैधता में बढ़ोतरी की वजह ऑल राउंडर पैक की 28 दिनों की वैधता बढ़ने के कारण है।