हाल ही में अनाउंस किया गया है कि Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 जुलाई को एक-साथ 6 सुपरहीरो फिल्मों को स्ट्रीम किया जाएगा। इन फिल्मों की लिस्ट में 5 स्पाइडर-मैन (Spider-Man) फिल्में और 1 Venom फिल्म शामिल है। अगर आप बिना डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लिए इस फिल्म को FREE में ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो Vi (Vodafone Idea) आपके लिए एक ऐसा ही खास प्लान लेकर आता है। Also Read - Criminal Justice season 3 OTT Release: पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर सीरीज Disney+ Hotstar पर होगी स्ट्रीम, आ गई डेट
Vi (Vodafone Idea) कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन से लैस सबसे सस्ता प्लान शामिल है। इस प्लान में आपको टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ कंपनी खासतौर पर फ्री Disney+ Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करती है। खास बात यह है कि यह सब्सक्रिप्शन पूरे 3 महीने तक फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और इसके बेनेफिट्स के बारे में सब-कुछ। Also Read - Vi Plans Under 500: वोडाफोन-आइडिया के ज्यादा बेनिफिट्स वाले सस्ते रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया प्लान में मिलेंगे ये टेलीकॉम बेनेफिट्स
वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत महज 151 रुपये है, जो कि 30 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। यह कंपनी का डेटा एड-ऑन पैक है। टेलीकॉम बेनेफिट्स की बात करें, तो कंपनी का यह पैक यूजर्स को 8GB डेटा का एक्सेस देता है, जिसका इस्तेमाल वह 30 दिनों तक कितना भी कर सकते हैं। डेटा के अलावा, यह प्लान ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिसमें Disney+hotstar mobile का सब्सक्रिप्शन पूरे 3 महीने तक फ्री मिलता है। Also Read - Vodafone Idea के ये हैं सबसे सस्ते डेली डेटा प्लान, कीमत 199 रुपये से शुरू
399 रुपये के प्लान में भी मिलता है ओटीटी बेनेफिट
इसके अलावा, Vi (Vodafone Idea) का एक प्लान 399 रुपये का भी है जिसमें 3 महीने तक का Disney+ Hotstar mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान डेली 2.5GB डेटा मिलता है। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक की ही है।
Disney+ Hotstar प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं ये फिल्में-
1 जुलाई को Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 फिल्मों को स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें 5 स्पाइडर-मैन (Spider-Man) फिल्में और 1 Venom फिल्म शामिल है। अगर आप स्पाइडर-मैन सीरीज के फैन हैं, तो यह आपके लिए यकीनन किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है।