Vi (VodafoneIdea) ने अपने पोर्टफोलियों में न्यू पोस्टपेड फैमिली प्लान को जोड़ा है। ये प्लान अनलिमिटिड हाई स्पीड डाटा बेनिफिट के साथ आता है। नया Vi पोस्टपेड फैमिली प्लान 948 रुपये में आता है। यह प्लान 2 कनेक्शन के लिए है। हालांकि इस प्लान में यूजर्स 5 मेंबर्स तक जोड़ सकते हैं। हालांकि इसके लिए यूजर्स को प्रत्येक नए कनेक्शन के लिए Rs 249 देने होंगे। 948 रुपये का नया प्लान इससे पहले लॉन्च हुए 699 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान का मॉडिफाइड वर्जन है, जिसे Vi ने जुलाई में जोड़ा था।
Vi (Vodafone Idea) वेबसाइट पर यह प्लान अभी लिस्ट नहीं है। इसको सबसे पहले OnlyTech ने स्पॉट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह 948 रुपये का पोस्टपेड प्लान अभी उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल के लिए उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटिड हाई स्पीड डाटा प्राइमरी कनेक्शन के तहत मिल रहा है। हालांकि सेकंड कनेक्शन पर यह डाटा एलोकेशन 30जीबी तक का है। इसके अलावा सेकंडरी कनेक्शन पर 30जीबी डाटा रोलओवर की फैसिलिटी मिल रही है। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 450 रुपये से कम में डेटा और फ्री कॉलिंग, जानें किसका प्लान सबसे बेस्ट
Also Read - Vi Prepaid Plan Rs 449: Vodafone Idea सिर्फ 2 रुपये में दे रही इतना डेटा
Vi (Vodafone Idea) के इस प्लान में वॉयस कॉलिंग बेनिफिट की बात की जाएं तो 948 रुपये वाला पोस्टपेड फैमिली प्लान में अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा प्राइमरी और सेकंडरी कनेक्शन पर 100 SMS मंथली की सुविधा मिल रही है। इस प्लान में आपको एनुअल Vi Movies और TV एक्सेस फ्री मिल रहा है। ये प्राइमरी और सेकंडरी कनेक्शन दोनों के लिए है। इसके अलावा इस प्लान में प्राइमरी कनेक्शन वाला यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो और Zee5 Premium का एक्सेस मिल रहा है। हालांकि अभी भी यह प्लान वोडाफोन आइडिया साइट पर नहीं दिखाई दे रहा है। इसके अलावा यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस प्लान को दूसरे सर्किल्स में कब पेश किया जाएगा। इससे पहले वोडाफोन आइडिया ने 1,348 RedX फैमिली पोस्टपेड प्लान को पेश किया था। Also Read - BSNL के नए 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में करें साल भर अनलिमिटेड बातें