वोडाफोन (Vodafone) ने 649 रुपये वाला iPhone फॉरएवर प्लान को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। आपको बता दें कि इस प्लान को फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने 649 RED iPhone फॉरएवर प्लान को डिस्कंटीन्यू क्यों किया है, इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। अब कंपनी तीन पोस्टपेड प्लान ही ऑफर कर रही है। इनमें 399, 499 और 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान शामिल है। हम आपको यहां वोडाउोन के पोस्टपेड प्लान की जानकारी दे रहे हैं।
एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान की कीमत 399 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 40GB डाटा बेनिफिट मिल रहा है। कंपनी छह महीनों के पीरियड में 150GB एक्सट्रा डाटा दे रही है। हालांकि यह ऑफर नए कस्टमर्स के लिए ही है। पुराने कस्टमर्स को इसका बेनिफिट नहीं मिलेगा। 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान डाटा रोलओवर ऑप्शन के साथ आता है। Also Read - वोडाफोन ने 997 रुपये का लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ किया लॉन्च, जानें बेनिफिट्स
कस्टमर इस प्लान में 200GB तक डाटा इक्ट्ठा कर सकता है। इस प्लान के साथ कंपनी 2,497 रुपये का फ्री बेनिफिट भी दे रही है। कंपनी इस प्लान के साथ एक साल के लिए वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन भी दे रही है जिसकी कीमत 499 रुपये है। इसके साथ कॉम्प्लिमेंट्री मोबाइल इंश्योरेंस मिल रहा है जिसकी कीमत 999 रुपये है। साथ में 999 रुपये का ZEE5 सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। अब नए बेनिफिट के तहत कंपनी छह महीनों के लिए 150GB एक्सट्रा डाटा भी ऑफर करेगी। Also Read - वोडाफोन ने 99 और 555 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया, डाटा के साथ मिल रही है अनलिमिटिड कॉलिंग
वहीं 499 रुपये वाले प्लान में कंपनी 75GB डाटा ऑफर कर रही है। इसमें 200जीबी डाटा रोलओवर फैसिलिटी मिल रही है। वोडाफोन के इस पोस्टपेड प्लान के साथ 999 रुपये की अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिल रही है। इसमें अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट के साथ डेली 100 SMS की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा एक प्लान 999 REDX प्रीमियम पोस्टपेड है। इसमें अनलिमिटिड डाटा (150जीबी डाटा कैपिंग) मिल रहा है। साथ ही नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिल रही है। यह सब्सक्रिप्शन एक साल तक का मिल रहा है।