IPL 2022 आज से शुरू हो रहा है। ऐसे में Disney+ Hotstar subscription की चर्चाएं काफी बढ़ गई है। हर टेलीकॉम कंपनियों ने हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन पैक लॉन्च कर दिया है। Vodafone Idea ने भी अपने यूजर्स के लिए एक बढ़िया प्लान पेश किया है, जिसके जरिए वोडा-आइडिया यूजर्स इस पूरे आईपीएल सीजन में सभी मैच आसानी से देख पाएंगे। Also Read - IPL 2022 Final मुकाबले के लिए Disney+ Hotstar लाया हिंदी ऑडियो कॉमेंट्री फीचर
आइए हम आपको इस नए प्लान के बारे में बताते हैं। Vodafone Idea ने 1,066 रुपये का एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को रोज 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा और हर महीने 2GB का एडिशनल बैकअप भी मिलेगा। Also Read - BSNL के 2,399 रुपये के पैक के सामने Airtel का मंहगा 2,999 रुपये वाला पैक हुआ फेल, ये है अंतर...
1,066 रुपये का प्लान
इस तरह से इस प्लान में यूजर्स को टोटल 174GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को FUP खत्म होने के बाद भी 128Kbps की स्पीड से इंटरनेट सर्विस मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। Also Read - 5G की रेस में Jio और Airtel आगे, Vodafone-Idea पर संदेह: रिपोर्ट
Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन
इन सभी सुविधाओं के अलावा इस प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें यूजर्स को Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। इस प्लान के अंतर्गत मिलने वाले Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन का फायदा यूजर्स सिर्फ मोबाइल पर ही देख पाएंगे।
Vi Apps का मिलेगा VIP access
वोडाफोन-आइडिया के 1,066 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Vi Apps सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेंगे। इसके जरिए यूजर्स Vi App में Vi TV and Movies का VIP access पा सकते हैं और इसके जरिए मिलने वाली सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। वहीं इस प्लान के जरिए यूजर्स को Weekend Data Rollover की भी सुविधा मिलेगी। सोमवार से शुक्रवार के बीच में जितना भी बचा हुआ इंटरनेट डेटा होगा, वो वीकेंड्स पर जमा हो जाएगा। रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच यूजर्स Binge All Night का भी फायदा इस प्लान के जरिए उठा सकते हैं। ऐसे में वोडा-आइडिया यूजर्स को IPL 2022 देखने के लिए एक शानदार प्लान मिल गया है।