Vodafone Idea ने अपने यूजर्स के लिए नया 46 रुपये वाला प्लान पेश किया है। वोडाफोन आइडिया का यह प्लान फिलहाल केरल सर्कल में पेश किया गया है। वोडाफोन आइडिया के नए प्लान में यूजर्स को वोडाफोन से वोडाफोन लोकल कॉलिंग के लिए नाइट मिनट मिनट मिलते हैं। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को दूसरे बेनिफिट नहीं मिलते हैं। Also Read - Vi Double Data Offer : ये हैं Vodafone Idea के सबसे जबरदस्त प्लान, मिलता है दोगुना डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
वोडाफोन के नए 46 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डाटा और एसएमएस जैसे बेनिफिट नहीं मिलते हैं। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड प्लान पोर्टफोलियो में नया 46 रुपये जैसा एक और प्लान पहले से मौजूद है, जिसकी कीमत 24 रुपये हैं और इसमें यूजर्स को 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
Vodafone Idea Rs. 46 Plan Details
Vodafone ने नए 46 रुपये वाले प्लान को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। वोडाफोन का यह प्लान फिलहाल केरल सर्कल में पेश किया गया हैं। वोडाफोन के इस रिचार्ज को सबसे पहले OnlyTech ने स्पॉट किया है। वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को लोकल ऑन नेट (वोडाफोन से वोडाफोन) कॉलिंग के लिए 100 नाइट मिनट मिलते हैं। इन नाइट मिनट की वैलिडिटी 28 दिनों की है। Also Read - Vi (Vodafone-Idea) ने दिल्ली में शुरू की Wi-Fi Calling सर्विस, अब बिना नेटवर्क करें मोबाइल पर बात
इसके साथ ही वोडाफोन का यह रिचार्ज लोकल और नेशनल कॉलिंग .25 पैसे पर सेकेंड में ऑफर करता है। इसके साथ ही वोडाफोन यूजर्स को इस प्लान में मिलने वाले फ्री नाइट मिनट रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होते हैं। वोडाफोन आइडिया का 46 रुपये वाला प्लान को केरल सर्कल के आइडिया यूजर्स भी इस प्लान का बेनिफिट ले सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया यूजर्स के 24 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 100 लोकल ऑन नेट (आइडिया से आइडिया और वोडाफोन से वोडाफोन) नाइट मिनट मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है।
Vodafone Idea ने बीते जुलाई महीने में 819 रुपये वाला रिचार्ज प्लान पेश किया था। इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। वोडाफोन के 819 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Vodafone Play और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वोडाफोन का यह प्लान सिर्फ दिल्ली सर्कल के लिए पेश किया गया है।