वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में 819 रुपये का रिचार्ज विकल्प जोड़ा है। नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेली डेटा के साथ साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस मैसेज प्रतिदिन मिलता है। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। वोडाफोन के 819 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलने वाले लाभ इस प्लान को 699 रुपये के समान खड़ा करते हैं। हालांकि पहले लॉन्च किया गया वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का 699 रुपये का रिचार्ज प्लान कंपनी के डबल डेटा ऑफर का हिस्सा है, जिसमें यूजर्स को 2 जीबी अतिरिक्त रोजाना मिल रहा है। Also Read - Vi Double Data Offer : Vodafone Idea के सबसे जबरदस्त Prepaid Recharge Plan, मिलता है दोगुना Data और Unlimited Call
Vodafone Idea के प्लान में क्या लाभ मिलते हैं
लिस्टिंग के मुताबिक वोडाफोन इंडिया की वेबसाइट पर 819 रुपये का रिचार्ज दिल्ली सर्किल के लिए उपलब्ध है और यह फिलहाल सिर्फ वोडाफोन उपभोक्ताओं तक ही सीमित है। जिसका मतलब है कि यह प्लान अन्य सर्किल और आइडिया के उपभोक्ताओं को उपलब्ध नहीं होगा। 819 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और एसएमएस लाभ के अतिरिक्त वोडाफोन प्ले और जी5 सर्विस का एक्सेस भी मिलता है। Also Read - Vodafone Idea की Vi Movies and TV App पर यूजर्स देख पाएंगे Hungama का प्रीमियम कंटेंट
यह सारे लाभ वोडाफोन के 699 रुपये के रिचार्ज प्लान के समान ही है। हालांकि 699 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डबल डेटा ऑफर के तहत 4 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आता है। हालांकि इस बारे में जानकारी मौजूद नहीं है कि यह प्लान मौजूदा ग्राहकों के लिए है या नए ग्राहकों के लिए है।
गौरतलब है कि Vodafone ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए eSIM सपोर्ट लॉन्च कर दिया है। Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE, iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR स्मार्टफोन यूज कर रहे वोडाफोन कस्टमर्स ई-सिम मंगा कर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। Vodafone का कहना है कि वह जल्द ही इस सर्विस को Samsung Galaxy Z Flip और Samsung Galaxy Fold से लिए भी लॉन्च करने वाली है। फिलहाल वोडाफोन के मुंबई, दिल्ली और गुजरात के यूजर्स की eSIM मंगा सकते हैं।