Vodafone Idea (Vi) ने 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले तीन प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। वोडाफोन आइडिया के कुछ सर्कल में इन तीन प्लान पर अब 3GB डेली डेटा मिल रहा है। पहले इन तीनों प्लान में कंपनी 1.5GB डेली डेटा ऑफर करता था। हालांकि Vi अभी भी 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर डेली 4GB डेटा ऑफर कर रहा है। यहां हम आपको Vi के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले तीन प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में डीटेल में बता रहे हैं। Also Read - Vi Double Data Offer : ये हैं Vodafone Idea के सबसे जबरदस्त प्लान, मिलता है दोगुना डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
Vi Rs. 249 Prepaid Plan
वोडाफोन आइडिया (Vi) के 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ यूजर्स को डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को Vi Movies & TV ऐप का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में पहले यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलता था। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
Vi Rs. 399 Prepaid Plan
Vi के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी यूजर्स को 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तरह बेनिफिट मिलते हैं। Also Read - Vi (Vodafone-Idea) ने दिल्ली में शुरू की Wi-Fi Calling सर्विस, अब बिना नेटवर्क करें मोबाइल पर बात
Vi Rs. 599 Prepaid Plan
वोडाफोन आइडिया के 599 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट 249 रुपये वाले प्लान की तरह ही हैं।
Vodafone Idea (Vi) ने कुछ ही सर्कल में इन तीन प्लानों में बदलाव किए हैं। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक सर्कल के यूजर्स के लिए प्लान में बदलाव किया है। इन तीनों सर्कल में कंपनी अभी भी 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डबल डेटा ऑफर कर रही है। 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा के साथ 2GB एडिशनल डेटा मिलता है। अब कंपनी 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी कुछ यूजर्स को डबल डेटा ऑफर कर रहा है।