आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल और गैजेट्स हमारे दोस्त की तरह रहते हैं। उनके बिना ऐसा लगता है कि हम अधूरे हैं। स्मार्टफोन्स हो या टैबलेट या फिर वायरलेस ईयरफोन्स, आजकल हर दूसरा व्यक्ति इन डिवाइसेज में से कुछ न कुछ जरूर इस्तेमाल करता है। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बैटरी पर काम करते हैं, जिन्हें हमें बार-बार चार्ज करना पड़ता है। आप चाहे ट्रैवल कर रहे हैं या फिर किसी फील्ड वाले जॉब में हैं आपके लिए अपने स्मार्टफोन को चार्ज करना किसी चुनौती से कम नहीं है। अगर आप एक हैवी इंटरनेट और स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको दिन में कम से कम दो बार फोन चार्ज करना पड़ेगा। ऐसे में पावरबैंक आपके लिए परफेक्ट डिवाइस है। ये आपके स्मार्टफोन्स के अलावा अन्य बैटरी पावर्ड एक्सेसरीज को चार्ज कर सकते हैं। Also Read - VingaJoy Fuelbar VB-SX3 Powerbank Review: स्मार्टफोन्स और गैजेट्स के लिए किफायती पावरबैंक
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Ambrane ने अपने 10,000mAh बैटरी वाले पावर बैंक को पिछले दिनों लॉन्च किया है। इस पावरबैंक की खास बात यह है कि ये फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। यानि की आप अपने स्मार्टफोन को ज्यादा तेजी से चार्ज कर सकते हैं। साथ ही, ये पॉकेट फ्रेंडली भी है यानि की इसकी साइज छोटी है जिसकी वजह से आप इसे अपने पॉकेट में आसानी से रख सकते हैं। आज हम आपके लिए इसी पावरबैंक Ambrane PowerLit Pro का रिव्यू लेकर आए हैं। Also Read - Xiaomi Mi Power Bank 3i भारत में 20,000mAh कैपेसिटी, 18W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Also Read - Realme Watch को चुनौती देने के लिए इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टवॉच
डिजाइन
सबसे पहले हम बात करते हैं इस पावरबैंक के डिजाइन की। ये दिखने में काफी कूल लगता है और साइज कम होने की वजह से पॉकेट फ्रेंडली भी है। इसकी चौड़ाई 65mm और लंबाई 105mm है जो कि एक स्टैंडर्ड स्मार्टफोन से भी कम है। इनपुट के लिए इसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है। वहीं, आउटपुट के लिए इसमें USB Type A का स्टैंडर्ड पोर्ट लगा हुआ है। Type C पोर्ट का इस्तेमाल आउटपुट के लिए भी किया जा सकता है। दोनों ही पोर्ट्स और पावर बटन ऊपर की तरफ लगे हुए हैं। वहीं, इसके फ्रंट साइड में LED इंडिकेटर्स दिए हैं।
पावरबैंक में मैटलिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें जिस मैटलिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है वो लस्टरस है और 9 लेयर चिपसेट प्रोटेक्शन फीचर से लैस है। फ्रंट पैनल में नीचे की तरफ Ambrane का लोगो दिया गया है। PowerLit Pro एक लाइटवेट पावरबैंक है, इसका वजन 150 ग्राम के करीब होगा। कम वजनी होने के कारण आप इसे कहीं भी कैरी कर सकते हैं।
परफॉर्मेंस
Ambrane PowerLit Pro में 10,000mAh कैपेसिटी की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसे एक बार फुल चार्ज करने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग इनपुट सपोर्ट दिया गया है। इनपुट के लिए भी इसमें Type-C चार्जिंग सॉकेट दी गई है। इसके इन-पुट सॉकेट का इस्तेमाल इनपुट और आउटपुट दोनों के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक USB Type-A पोर्ट दिया गया है, जिसका इस्तेमाल आउटपुट के लिए किया गया है। इसमें 22.5W की फास्ट चार्जिंग आउटपुट सपोर्ट दी गई है। इसके चार्जिंग सॉकेट QC सर्टिफाइड हैं। इस पावरबैंक से आप एक बार में दो डिवाइसेज चार्ज कर सकते हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 4,500mAh कैपेसिटी वाले स्मार्टफोन को आप एक बार फुल चार्ज कर सकते हैं। दूसरे बार चार्ज करने पर ये डिस्चार्ज हो जाएगा। 10,000mAh बैटरी होने के बावजूद हमें इसके परफॉर्मेंस में कमी लगी। हालांकि, इसकी USP इसका फास्ट चार्जिंग फीचर है। इसकी वजह से आप अपने स्मार्टफोन या अन्य गैजेट्स को तेजी से चार्ज कर सकते हैं। हमें ये उम्मीद थी की 10,000mAh बैटरी कैपेसिटी होने की वजह से हम अपने स्मार्टफोन को कम से कम दो बार तो चार्ज कर ही लेंगे। इसमें हमें निराशा लगी।
वर्डिक्ट
वैसे तो बाजार में 10,000mAh कैपेसिटी वाले पावरबैंक आम हो गए हैं। 1,199 रुपये के प्राइस प्वाइंट पर देखा जाए तो इसमें आपको फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है जो कि कई अन्य ब्रांड के पावरबैंक में नहीं मिलेगा। साथ ही, इसका डिजाइन काफी आकर्षक है और साइज छोटी होने की वजह से इसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। इसमें केवल दो ही पावर प्वाइंट्स दिए गए हैं, जिसमें से एक USB Type A है जबकि दूसरा USB Type C है। इसमें कम से कम एक और USB Type A चार्जिंग पोर्ट देनी चाहिए ताकि आप एक साथ तीन डिवाइसेज चार्ज कर सकें।
इसमें जो बात मुझे अच्छी नहीं लगी वो ये कि ये डिस्चार्ज बहुत जल्दी होता है। किसी अन्य 10,000mAh बैटरी कैपेसिटी वाले पावरबैंक से आप अपने स्मार्टफोन को कम से कम दो बार तो चार्ज कर ही लेते हैं। लेकिन इससे आप दो बार चार्ज नहीं कर पाएंगे। हालांकि, आप किसी स्मॉल ट्रिप पर जा रहे हैं या कहीं ट्रैवल कर रहे हैं तो यह पावरबैंक आपके लिए सफिशिएंट है। कॉम्पैक्ट डिजाइन होने की वजह से आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं। ओवरऑल इसका फास्ट चार्जिंग फीचर हमें अच्छा लगा है साथ ही ये इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है।