Infinix Note 7 स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड-रेंज में हाई-परफॉर्मेंस और कम कीमत के साथ कुछ दिनों पहले भारत में लॉन्च किया था। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन Infinix Note 5 का सक्सेसर हो जिसे कंपनी ने भारत में 11,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। Infinix Note 7 स्मार्टफोन में कंपनी ने 48मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसके फ्रंट में पंच होल के साथ कैमरा सेंसर दिया है। आज हम आपके लिए Infinix Note 7 के कैमरा का रिव्यू लेकर आए हैं।
Also Read - Infinix भारत में लॉन्च कर सकती है बेहद सस्ता स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 7 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया है। इसके साथ ही इनफिनिक्स ने इस फोन में 2 मेगापिक्सल का डेडिकेटेड वीडियो कैमरा सेंसर भी दिया है।
Also Read - 6 हजार कम कीमत वाले Infinix Smart HD 2021 की सेल आज, दमदार बैटरी समेत ये हैं खास फीचर्स
इस फोन में अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा लेंस नहीं दिया है। आजकल दस हजार से पंद्रह हजार रुपये की कीमत में कंपनियां वाइड एंगल कैमरा लेंस स्टेंडर्ड रूप से ऑफर करती है। यहां कंपनी ने क्वाड कैमरा में वाइड एंगल लेंस की जगह वीडियो कैमरा सेंसर दिया है।
Also Read - Infinix Smart HD 2021 Review : फीचर फोन से एंड्रॉइड में स्वीच करने वाले यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प
Infinix Note 7 से क्लिक की गई फोटो की बात करें तो ये शानदार हैं। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा शानदार पिक्चर क्लिक करता है। इन इमेज में कलर्स काफी क्रिस्प और विविड दिखाई देते हैं। बिना ओवरसेचुरेड के ये पिक्चर्स कलरफुल दिखाई देते हैं।
इमेज प्रोसेसिंग की बात करें तो इनफिनिक्स के दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा बेहतर है। वहीं अगर इन इमेज को ध्यान से छोटी-छोटी डिटेल्स को देखें को कई बार निराश हो सकते हैं। फोन का कैमरा ठीक से फोकस नहीं कर पाता है। हमारा मानना है कि यह सब सॉफ्टवेयर अपडेट से कंट्रोल किया जा सकता है। देखना होगा कि Infinix Note 7 स्मार्टफोन के लिए कंपनी कैमरा सॉफ्टवेयर अपडेट कब तक प्रोवाइड करती है।
Infinix Note 7 स्मार्टफोन के मैक्रो लेंस की बात करें तो इसके रिजल्ट एवरेज हैं। इस प्राइस सेगमेंट में दो मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा लेंस की इमेज क्वालिटी लगभग एक जैसी ही है। लो-लाइट कंडीशन में Infinix Note 7 का मैक्रो कैमरा इस सेगमेंट के दूसरे फोन्स की तरह स्ट्रगल करता है।
फ्रंट कैमरा सेंसर के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह संतोषजनक है और कलर्स और डिटेल्स दोनों को अच्छे से कैप्चर करता है। इस फोन के कैमरा ऐप में कई तरह के कैमरा मोड दिए हैं। इस फोन में AR Shot फीचर भी दिया है। लो लाइट में फ्रंट कैमरा सेंसर भी स्ट्रगल करता है और इमेज में नॉइस बढ़ जाती है।
Infinix Note 7 स्मार्टफोन के ओवरऑल कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो यह डेलाइट में शानदार इमेज क्लिक करता है। वहीं लो-लाइट कंडिशन में यह फोन स्ट्रगल करता है। Infinix Note 7 के इस कैमरा रिव्यू के बाद जल्द ही हम इस फोन का फुल रिव्यू लेकर आएंगे।