Infinix ने इस साल अपने Hot सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- Hot 9, Hot 9 Pro और Hot 10 लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स 10,000 रुपये के प्राइस रेंज में आते हैं और Redmi और Realme के एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। अब कंपनी ने Zero 8i को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन मिड बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। फोन की सबसे खास बात ये है कि इस प्राइस रेंज में ये अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन्स के स्मार्टफोन्स से बेहतर फीचर्स के साथ आता है। ये कंपनी का इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
Infinix Zero 8i में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपको 20,000 रुपये की प्राइस रेंज वाले स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते हैं। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है। साथ ही, ये MediaTek Helio G90T SoC के साथ आता है। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा और क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। यही नहीं, फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है। आज हम इसी स्मार्टफोन का रिव्यू लेकर आए हैं। फोन इस प्राइस प्वाइंट में हमें कैसा लगा आइए जानते हैं। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले हम इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं। Infinix Zero 8i 6.85” FHD+ Dual Pin Hole डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20.5:9 है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन 180Hz तक सैम्प्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो ये MediaTek Helio G90T प्रोसेसर के साथ आता है। ये 12nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर काम करता है। फोन में मल्टी डायमेंशनल कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। Infinix Zero 8i को एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन्स- सिल्वर डायमंड और ब्लैक डाइमंड में आता है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डायमंड कटिंग डिजाइन वाला lozenge शेप्ड कैमरा डिजाइन दिया गया है। इसके बैक में 48MP+8MP+2MP+AI Lensक्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। ये 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और नाइट मोड को सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट में 16MP + 8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित XOS 7 पर रन करता है। इसे पावर देने के लिए 4,500mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये ड्यूल सिम कार्ड, USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Infinix Zero 8i: डिस्प्ले
Zero 8i में 6.85 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले इसमें बड़े डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। आम तौर पर 7 इंच का डिस्प्ले हमें टैबलेट में देखने को मिलता है। बड़ी स्क्रीन होने की वजह से इसमें वीडियो और गेमिंग में बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके FHD+ डिस्प्ले की खास बात ये है कि यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ऐसे में आपको स्मूद गेमिंग और वीडियो का एक्पीरियंस मिलता है। साथ ही, यह डिस्प्ले 180Hz के सैम्प्लिंग रेट को भी सपोर्ट करता है। गेम खेलते हुए आपको इसमें ग्राफिकल ग्लीच का एक्सपीरियंस नहीं होगा। हमने इस स्मार्टफोन पर Call of Duty: Black ops खेलकर टेस्ट किया है। इसमें हमें एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह ही शानदार ग्राफिकल एक्सपीरियंस मिला है।
फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.1 प्रतिशत का दिया गया है। चारों साइड पतले बेजल्स दिए गए हैं। केवल नीचे की तरफ हमें मोटी चिन देखने को मिली है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20.5: 9 दिया गया है और ये 480 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन की सेटिंग्स में जाकर आप इसके रिफ्रेश रेट को 60Hz और 90Hz में स्वीच कर सकते हैं। इसमें डिफॉल्ट 90Hz का रिफ्रेश रेट सेट रहता है।
Infinix Zero 8i: डिजाइन
फोन के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक पैनल और चारों एज में मैटल फिनिशिंग दिया गया है। इसमें प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसका डिजाइन डायमंड ग्लास और जेम कट से इंस्पायर है। फोन के बैक में lozenge शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन के चारों कैमरे इसी शेप में अलाइंड हैं। फोन के तीन कैमरे एक वर्टिकल लाइन में अलाइंड है, जबकि एक कैमरा राइट साइट में दिया गया है। लेफ्ट साइड में LED फ्लैश दिया गया है।
फोन के बैक पैनल में रेनबो रिफ्लेक्शन देखने को मिलता है। फोन के लेफ्ट साइट में सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। वहीं, राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिया गया है। फोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल में ड्यूल पिन पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा को इंटिग्रेट किया गया है। नीचे की तरफ USB Type, 3.5mm ऑडियो जैक और स्पीकर ग्रिल देखने को मिलता है। फोन का ओवरऑल डिजाइन आकर्षक लगता है।
Infinix Zero 8i: परफॉर्मेंस
फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो ये MediTek Helio G90T गेमिंग प्रोसेसर पर रन करता है। ये प्रोसेसर 12nm FinFET 64bit ऑक्टाकोर प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें ARM Mali G70 GPU का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से ये स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। ये 8GB LPDDR4X RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है। ये 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में मल्टी डायमेंशनल लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
परफॉर्मेंस के मामले में यह स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करेगा। इस प्राइस प्वांइट पर 8GB RAM वाले इस स्मार्टफोन में आपको लैगिंग और हैंगिंग का इश्यू नहीं आएगा। हमने इस स्मार्टफोन पर कई गेम्स खेल कर देखे, इसमें हमें कभी भी लैगिंग की समस्या नहीं आई है। इस स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी होने की वजह से हीटिंग की भी समस्या नहीं आई। वहीं, फोन का बैटरी बैक-अप भी ठीक-ठाक रहा है। फोन एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन आराम से लास्ट कर जाता है। हालांकि, डाटा ऑन होने पर ये 10 से 12 घंटे तक काम करता है। इसे फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है। वहीं, इसे जीरो से 50 प्रतिशत चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है।
Infinix Zero 8i: कैमरा
फोन के बैक में Iozenge शेप का कैमरा डिजाइन दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप और LED फ्लैश दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरे का अपर्चर f/1.79 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। फोन में 2MP का तीसरा और एक AI सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए ड्यूल पिन होल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 16MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
Infinix Zero 8i के रियर कैमरे की बात करें तो ये 10x तक डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। फोन में सुपर नाइट मोड, मैक्रो मोड, डॉक्यूमेंट मोड और प्रोफेशनल मोड्स दिए गए हैं। इसके वीडियो कैपेबिलिटीज की बात करें तो ये अल्ट्रा स्टिडी वीडियो, स्लो मोशन और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट कैमरे से भी सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा स्टिडी वीडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरे में ऑटोफोकस फीचर देखने को मिलता है।
अगर, हम इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस प्राइस रेंज में आने वाले Realme Narzo 20 Pro और Realme 7 की तरह ही इसमें आपको बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस मिलता है। हालांकि, जूम करके फोटो क्विक करने पर ये पिक्स्लेट होती है। नाइट मोड में भी कैमरा ठीक-ठाक काम करता है। इसका कम्पैरिजन हम किसी प्रीमियम स्मार्टफोन में मिलने वाली पिक्चर क्वालिटी से नहीं कर सकते हैं। एक एवरेज फोटोग्राफी के लिए ये फोन इस प्राइस प्वाइंट में बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इससे आप डेली सोशल मीडिया अपलोड्स, वीडियो कैप्चर जैसे काम कर सकते हैं।
वर्डिक्ट
Infinix का यह स्मार्टफोन कंपनी का अब तक लॉन्च हुआ सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। फोन में आपको इस प्राइस प्वाइंट पर काफी बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। इसके डिजाइन से लेकर, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस में यह फोन आपको निराश नहीं करेगा। एक लो बजट गेमर के लिए यह एक प्रीमियम फोन हो सकता है। Infinix के स्मार्टफोन्स में हमें जो चीज अच्छी नहीं लगती है वो इसकी कस्टमाइज्ड स्कीन है। फोन Android 10 पर रन करता है लेकिन इसका यूजर इंटरफेस Realme, Xiaomi के स्मार्टफोन्स के मुकाबले एवरेज लगता है। हालांकि, Infinix ने XOS 7 में पिछले स्कीन के मुकाबले काफी अपग्रेड्स किए हैं। इसके आइकन्स को ठीक किया गया है। साथ ही, साथ ओवरऑल UI में हमने पिछले XOS 6 के मुकाबले कई बदलाव देखें हैं। बांकि, फोटोग्राफी में भी इसे आप इस प्राइस प्वाइंट में एक एवरेज स्मार्टफोन कह सकते हैं।